जय वीरू की जोड़ी होती तो कोई पुल और कोई ब्रॉडगेज नहीं बनती: सिंधिया

स्वतंत्र समय, मुरैना
जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जय वीरू की सरकार नहीं गिराता तो विकास के काम नहीं होते। विधानसभा में जितने भी काम हुए वह सरकार गिराने के बाद ही हो सके हैं, इसलिए 17 नवंबर को कांग्रेस को लॉक करते हुए उसकी चाबी चंबल में फेंक दो।
श्री सिंधिया ने पचबीघा स्थित 5 बीघा खेत में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह का नाम नहीं लेते हुए जोड़ी नाम दिया और कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो नेपरी और सिकरौदा का पुल कभी नहीं बनता। न महाविद्यालय लगता, न सिविल अस्पताल बनता, जौरा नगर पालिका भी नहीं बनती और ना ही 3 हजार 700 करोड़ की ब्रॉडगेज का निर्माण होता। कांग्रेसी 5 साल में केवल 2 महीने दिखाई देते हैं, जिस तरह चंबल नदी में विदेशी पंछी 2 महीने के लिए आते हैं और फुर्र हो जाते हैं, इसी प्रकार कांग्रेसी भी साढे चार साल के लिए फुर्र हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों को वैक्सीन के लिए आवश्यकता थी, तब हमें विदेशों में हाथ फैलाने पढ़ते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की धरती पर ही वैक्सीन को बनाया और उसे विदेशों को देने में हम सक्षम हो गए। कांग्रेसी कहते थे कि बीजेपी का टीका है और रात के अंधेरे में पीछे के दरवाजे से टीका लगवाकर निकल आते थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति का उदाहरण देते हुए हाथों के इशारे से कांग्रेस को लॉक कर उसकी चाबी चंबल नदी में फेंकने की बात भी कहीं और सूबेदार सिंह सिकरवार को विजय श्री दिलाने की अपील की।