स्वतंत्र समय, ललितपुर
तहसील मड़ावरा रनगांव के मोहल्ले में कुछ महीनों पहले बिछाई गई पानी पाइप लाइन लीकेज होने से हर रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। कुछ दिन पहले बिछाई गई पानी पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज होना शुरु हो गए हैं। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। पाइप लाइन लीकेज की सूचना लोग मोबाईल के माध्यम से जिम्मेदारों कर्मचारियों को देते है तो वह फोन भी नहीं उठाते है। इनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना को पलीता लगा रहे कर्मचारी। जल संस्थान ने पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाई है। जिससे लोगों के घर घर आसानी से पानी पहुंच सके। इसी प्रकार ग्राम रनगांव की ओर पाइप लाइन बिछाई गई है। उक्त पाइप लाइन में करीब दो सप्ताह से ज्यादा समय से लीकेज है। लीकेज पाइप लाइन से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर सडक़ पर बह रहा है। पानी बहने के कारण पाइप लाइन में प्रेशर नहीं बन रहा है। जिससे लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लीकेज लाइन दुरुस्त कराने के लिए वह कई बार जल संस्थान में फोन के माध्यम से जिम्मेदार कर्मचारियों को बताने की कोशिश की हैं। लेकिन वह फोन नहीं उठाते। एक ओर जहां सरकार जल संरक्षण पर जोर दे रही है।
वहीं, जल संस्थान पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। मोहल्ले के लोगों ने लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त कराने की मांग की है। यही हाल नगर के 25 बार्ड का है हर बार्ङ में है जगह जगह पानी का लीकेच से पेयजल बर्बाद हो रहा है जिम्मेदार अबसर सुन नहीं रहे हैंपानी फैलने सेजहां एकगंदगी फैल रही है वही मच्छरों काभी आतंक बढ़ रहा है । इस कारण से लोग बीमार हो रही हैं।