स्वतंत्र समय, सागर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की नाम-निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए 79 नामांकन दाखिल हुए। अंतिम दिन तक जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए कुल 150 नामांकन जमा किए गए। जिसमें कुछ प्रत्याशियों ने दो से चार नामांकन जमा किए हैं। वहीं नामांकन जमा करने वाले कुल अभ्यार्थियों की संख्या 144 है। इस बार के चुनाव में सागर विस. सीट 26, बीना से 14, खुरई से 15, सुरखी से 19, देवरी से 13, रहली से 23, नरयावली से 14 एवं बण्डा विस. क्षेत्र से 20 अभ्यार्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किये हैं। नामांकन जमा करने से पूर्व उम्मीदवारों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया साथ ही जनसभा को संबोधित किया। सोमवार को सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अपना दूसरा नामांकन जमा किया। निधि जैन की नामांकन रैली तीनबत्ती से शुरू हुई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। वहीं रहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने रहली में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। ज्योति पटेल की नामांकन रैली रहली की पुरानी सब्जी मंडी से शुरू हुई।
नामांकन जमा करने के बाद ज्योति पटेल ने जनसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगा। वहीं नरयावली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया ने नामांकन रैली निकाली। वे मकरोनिया से रैली के रूप में नामांकन जमा करने के लिए एसडीएम कार्यालय सागर पहुंचे। जहां उन्होंने अपना तीसरा नाम निर्देशन पत्र जमा किया। बीना विधानसभा सीट से भाजपा की पूर्व विधायक डॉ विनोद पंथी ने भाजपा से टिकिट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी की तौर पर अपना नामांकन जमा किया है। पूर्व विधायक विनोद पंथी का कहना है कि वह पूर्व में विधायक रह चुकी हैं। भाजपा से पूर्व विधायक की सारी सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं लेकिन इस बार यह कहा गया कि मैं अन्य प्रदेश की रहने वाली हूं और मेरा जाति प्रमाण पत्र भी वहीं का है इसलिए जाति प्रमाण पत्र के आधार पर यदि मेरा नामांकन निरस्त किया जाता है तो मैं न्यायालय में अपने अधिकार की लड़ाई लडूंगी चाहे इसके लिए मुझे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े। वहीं बीना विस. सीट से कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष उमा नवैया ने दो नामांकन फार्म जमा किये। उन्होंने एक नामांकन कांग्रेस पार्टी से भरा है दूसरा निर्दलीय भरा है। उनका कहना है कि ऊपर से निर्देश आया था कि आप फॉर्म भरे इसलिए मैंने कांग्रेस से फॉर्म भरा और दूसरा निर्दलीय भरा है, लेकिन यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो मैं निर्दलीय चुनाव नहीं लडूंगी। इन उम्मीदवारों के साथ ही आखिरी दिन जिले की अलग-अलग सीटों पर अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन जमा किए।