स्वतंत्र समय, सागर
सागर जिले में नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को 107 में से 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन-पत्र वापस ले लिए। सबसे अधिक रहली क्षेत्र में 6 अभ्यर्थियों ने नामाकंन-पत्र वापस लिए, यहां संवीक्षा के बाद 21 अभ्यर्थी थे। इस प्रकार जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब 97 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8-8 अभ्यर्थी बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है। विगत 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 119 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में विधि सम्मत नहीं पाये जाने पर 12 नामांकन-पत्र निरस्त किये गये थे। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8, सुरखी में 12 एवं देवरी में 10 अभ्यर्थियों में से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपना नाम निर्देशन-पत्र वापस नहीं लिया गया। रहली में से 21 में 6 अभ्यर्थियों, खुरई में 9, नरयावली में 10, तथा सागर में 22 और बंडा में 15 में से एक-एक अभ्यर्थी ने अपना नामाकंन पर्चा वापस लिया। इस प्रकार अब बीना में 8, सुरखी में 12, देवरी में 10, रहली में 15, नरयावली में 9, सागर में 21, बंडा में 14 तथा खुरई में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ेगें। जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए 17 नवबंर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
विधानसभावार उम्मीदवारों की स्थिति…
सागर विधानसभा सीट: शैलेंद्र जैन भाजपा, निधि जैन कांग्रेस, मुकेश जैन आम आदमी पार्टी, स्मोही जाटव बसपा, रामलाल रजक भारतीय शक्ति चेतना, सुबोध शुक्ला निर्दलीय, दीपक कोष्ठी निर्दलीय, लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय, उमेश त्राहिमाम निर्दलीय, सोना पटेल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया, महेंद्र कुमार कोरी निदर्लीय, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी, गोवर्धन पटेल निर्दलीय, असलम शेर निर्दलीय, मो. फारुख निर्दलीय, सीतादेवी दुबे निर्दलीय, मिर्जा रिजवान बेग निर्दलीय, सैलबाला सुरनया निर्दलीय, असलम खान निर्दलीय, जाहिद खान निर्दलीय, पीर मोहम्मद निर्दलीय।
बीना विधानसभा सीट: महेश राय भाजपा, निर्मला सप्रे कांग्रेस, रामेंद्र अहिरवार बसपा, रामसिंह चढ़ार निदर्लीय, दशरथ निर्दलीय, जीवन निर्दलीय, दीपक अहिरवार समाजवादी पार्टी, नीलेश सिंह पवार निर्दलीय।
खुरई विधानसभा सीट: भूपेंद्र सिंह भाजपा, रक्षा राजपूत कांग्रेस, मनोज रजक बसपा, चालीराजा लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, मनोज कुमार जैन निर्दलीय, अजीज खान निर्दलीय, भूपेंद्र लोधी निर्दलीय, लक्खू अहिरवार निर्दलीय।
देवरी विधानसभा सीट: बृजबिहारी पटेरिया भाजपा, हर्ष यादव कांग्रेस, देवेंद्र सिंह लोधी निदर्लीय, प्रहलाद सिंह निर्दलीय, रानू लोधी निर्दलीय, मुकेश रजक निर्दलीय, कामता प्रसाद आजाद समाज पार्टी, अरविंद दीक्षित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बालचंद्र निर्दलीय, रजत दीवान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी।
रहली विधानसभा सीट: गोपाल भार्गव भाजपा, ज्योति पटेल कांग्रेस, अशोक लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रजनी कुशवाहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेश सिंह सोयाम गणा सुरक्षा पार्टी, कमलेश निर्दलीय, ज्योति पटेल निर्दलीय, दिनेश कुमी निर्दलीय, नंदकिशोर कुर्मी निर्दलीय, रजनी गुप्ता निर्दलीय, राजकुमारी कुमी निर्दलीय, श्यामरानी कुर्मी निर्दलीय, सावित्री बाई निर्दलीय, सूर्या प्रकाश पटेल निर्दलीय, सोहन कुर्मी निर्दलीय।
बंडा विधानसभा सीट: तरवर सिंह लोधी कांग्रेस, वीरेंद्र सिंह लोधी भाजपा, कुं. रंजोर सिंह बुंदेला बसपा, सुधीर यादव आप, भानुप्रताप सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रामभजन बंसल भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी, सुनील जैन समाजवादी पार्टी, चांद खान निर्दलीय, एड. पुष्पेंद्र अहिरवार निर्दलीय, भगवानदास यादव निर्दलीय, रोवा निर्दलीय, लक्ष्मन सिंह निर्दलीय, वीरेंद्र भैया निर्दलीय, वीरेंद्र सिंह लोधी निर्दलीय।
नरयावली विधानसभा सीट: प्रदीप लारिया भाजपा, सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस, अरविंद तोमर आप, सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, लटोरी प्रसाद सूर्यवंशी बसपा, कोमल चढ़ार निर्दलीय, धमेंद्र अहिरवार आजाद समाज पार्टी, आकाश अहिरवार अभा. गौंडवाना गणतंत्र पार्टी, हरविंदु धानुक अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी।
सुरखी विधानसभा सीट: गोविंद सिंह राजपूत भाजपा, नीरज शर्मा कांग्रेस, तुलसीराम पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अनीता दांगी बसपा, नीरज शर्मा निर्दलीय, शिशुपाल सिंह निर्दलीय, योगेश सिंह कुशवाहा निर्दलीय, जाकिर अली निर्दलीय, सैफुद्दीन निर्दलीय, रघुनाथ पटेल जन अधिकार पार्टी, आशीष सेन निर्दलीय, विनोद कुर्मी निर्दलीय।
नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी
तरूण पटेल निर्दलीय रहली, रजनी निर्दलीय रहली, कंछेदी कुर्मी निर्दलीय रहली, बीडी पटेल निर्दलीय रहली, अमिल कुर्मी निर्दलीय रहली, सरोज रानी निर्दलीय रहली, सीताराम निर्दलीय नरयावली, नीरज रैकवार निर्दलीय सागर, गणेश निर्दलीय बंडा, सुनीता राजपूत निर्दलीय खुरई।