स्वतंत्र समय, इंदौर
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब कम ही समय रह गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम के लिए न्योते बांट रहे हैं। बुधवार को जब कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह से इंदौर में इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी न्योते की जरूरत नहीं है। भगवान राम हमारे ह्रदय में बसे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि सवाल यह है कि रामलला की जिस मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है? नई मूर्ति की जरूरत क्यों पड़ी।
क्या कांग्रेस नेता सिंह को 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है? इस सवाल का सीधा जवाब ना देकर उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘मुझे भगवान राम के दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है। भगवान राम हमारे हृदय में हैं।’अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार को कहा था कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं उनमें से किस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
जनता में धीरे-धीरे अविश्वास बढ़ता जा रहा
उन्होंने दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के प्रति जनता में धीरे-धीरे अविश्वास बढ़ता जा रहा है और ईवीएम के सॉफ्टवेयर और चिप तकनीक को लेकर उठ रहे सवालों पर चुनाव आयोग के रवैये से शंकाओं में इजाफा हो रहा है। सिंह ने कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर मुलाकात के लिए चुनाव आयोग विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं को पिछले छह महीने से समय नहीं दे रहा है।
महत्वपूर्ण विधेयक बिना चर्चा के पारित कर दिए
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि बड़ी तादाद में विपक्षी सांसदों को संसद से इस ‘‘कसूर’’ के लिए निलंबित कर दिया गया कि उन्होंने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग की थी।उन्होंने कहा,‘‘हमें संसद से निलंबित कर दिया गया और महत्वपूर्ण विधेयक बिना चर्चा के पारित कर दिए गए।’’ सिंह ने कहा कि अगर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार का यही रवैया रहा, तो आम लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास धीरे-धीरे उठता चला जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘अगर लोकतंत्र के प्रति विश्वास उठता है, तो फिर क्या होगाज्क्रांति का रास्ता कोई रोक नहीं सकता।’’
सारा माल ले गए तो पकड़ा जाएंगे
सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पूछते हैं कि अगर ईवीएम में गड़बड़ है, तो कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना के पिछले विधानसभा चुनाव कैसे जीत गई? उन्होंने इस सवाल का खुद जवाब देते हुए कहा,‘‘अगर गुप्त रूप से चोरी करने वाला कोई व्यक्ति सारा माल उठाकर ले जाएगा, तो पकड़ा जाएगा। इसलिए वह धीरे-धीरे चोरी करता है। यह चोरी 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद शुरू हुई।’’
‘अबकी बार 400 पार’ के नारे पर कटाक्ष
सिंह ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘इसके अगले आम चुनाव में बीजेपी लोकसभा की सभी 542 सीट जीतने का नारा देगी।’ उन्होंने बीजेपी पर मध्यप्रदेश में प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग, मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने और फर्जी मतदान के आरोप लगाए। सिंह ने दावा किया कि बीजेपी सूबे में गत नवंबर के दौरान संपन्न विधानसभा चुनाव हार रही थी और तमाम चुनावी सर्वेक्षण कांग्रेस के पक्ष में थे। सिंह ने ईवीएम पर संदेह जताते हुए कहा,‘। लेकिन चुनाव परिणाम इसके ठीक उलट आए।’