जीत के लिए बूथ जिताने का लें संकल्प गोटेगांव को नहीं मिला अपेक्षित विकासः प्रहलाद पे

स्वतंत्र समय, श्रीधाम

विगत दिवस समीपवर्ती ग्राम खोबी में गोटेगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के कद्दावर दिग्गज नेता केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री मा.प्रहलाद सिंह पटैल ने कहाकि सभाओं में मातृशक्ति की उपस्थिति ये संकेत दे रही है भाजपा के साथ मातृशक्ति का आशीर्वाद है और भाजपा की जीत की गारंटी है,उन्होंने कहाकि गोटेगांव में जिस तरह से विकास होना था,वैसा विकास नहीं मिला,लेकिन अब हमें अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।

मेरे पास थे दो विकल्प

केंद्रीय मंत्री नरसिंहपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मा.प्रहलादसिंह पटैल ने बतायाकि विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए मेरे पास दो विकल्प थे एक छिंदवाड़ा की चौरई सीट और दूसरी सीट वो,जहां से पार्टी का निर्देश हो, जब ये बात उन्होंने अपने अनुज जालमसिंह से बताई तो उन्होंने कहीं और से चुनाव लडऩे का विरोध किया उन्होंने बतायाकि अंतत: ये तय हुआ कि नरसिंहपुर से चुनाव लडऩा तय हुआ,जबकि पार्टी तय कर चुकी थी नरसिंहपुर से मुन्नाभैया (जालमसिंह) को टिकट दी जाएगी,लेकिन उन्होंने त्याग किया, गोटेगांव के कार्यकर्ता का चरित्र सुदृढ़ है और कांग्रेस में जो फूट डली है,उसका फायदा हमें मिलेगा। उन्होंने कहाकि गोटेगांव विधानसभा में सौ प्रतिशत वोट पडऩे चाहिए कार्यकर्ताओं को एक इंच भी डगमगाना नहीं चाहिए,

सभी मतदान के पहले जीत करें सुनिश्चित

केन्द्रीय मंत्री श्रीपटैल ने कार्यकर्ताओं से अपील कीकि हमारी असली ताकत तब है,जब हम मतदान के पहले ही अपनी जीत सुनिश्चित कर लें,उन्होंने कहाकि हर बूथ पर कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी के तौर पर उपस्थित रहता है, उन्होंने कमोद,कंजई,गोहचर और देवनगर का उदाहरण देते हुये बताया कि केवल इन क्षेत्रों में कमजोर होने के कारण हम चुनाव हार जाते थे,लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है,यदि वे नरसिंहपुर में एक बूथ भी हारेंगे तो सोचना होगाकि आखिर ये हार क्यों हुई और इसके पीछे क्या कारण थे,संकल्प लेने की आवश्यकता हैकि हमें कितने वोट चाहिए, कांग्रेस से तुलना करने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्होंने कहा कि जीत के लिए आज से ही सोचना शुरु करना होगा पहले लगता थाकि संघर्ष बहुत है लेकिन हमने संघर्ष किया तभी तो आज हमारी स्थिति ये हैकि जनता के हित के लिए पूरी ताकत से काम किया जा सकता है पूर्व में सभा को राजकुमार जैन मोहन सिंह पटेल हाकमसिंह चढार भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश ने अपने अपने विचार भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओ के बारे में व्यक्त कर इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने हेतू अपना सहयोग व आशीर्वाद देने का आग्रह किया जनसभा में उपस्थित जनों की प्रति आभार प्रदर्शन भाजपा विधानसभा संयोजक पं. संतोष दुबे द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रति निधि पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु ग्रामवासी व मातृशक्ति उपस्थित थी।