झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्र समय, मुरैना

जिले के कैलारस थाना अंतर्गत युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 05 लाख रूपये मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फरियादी अजय पुत्र श्यामलाल धाकड़ निवासी कुर्रौली कैलारस ने गुरुवार को पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मैं व शैलेन्द्र पुत्र सियाराम धाकङ निवासी लाभकरन अक्सर एक साथ ट्रैक्टर बगैरह चलाने का काम करते थे, जिस कारण से शैलेन्द्र और मेरे बीच अच्छे संबंध होकर एक-दूसरे के घर आना-जाना था। आज से करीब 20 दिन पहले शैलेन्द्र धाकङ ने ट्राली खरीदने के लिये मुझसे दो लाख रूपये उधार लिये थे, 14 नवंबर 2023 को शैलेन्द्र ने मुझे फोन कर बुलाया कि तुम मेरे घर पर आ जाओ, तुमसे कुछ काम है। तब में अपने दो लाख रूपये लेने की बात सोच कर अपने काम से फ्री होकर शाम करीब 08.30 बजे शैलेन्द्र के घर ग्राम लाभकरन गया। शैलेन्द्र ने मुझसे कहा कि तुम आज रात में यहीं रूक जाओ, तुमसे कुछ चर्चा करनी है, तुम अपने कपडे निकालकर आराम करो। फिर कुछ ही देर में शैलेन्द्र बोला कि में बीडी लेकर आता हूँ और तुम मेरे घर पर ही रूको। तभी रात करीब 9 बजे में अपने कपडे निकालकर पलंग पर लेटने वाला था कि शैलेन्द्र की पत्नी किरण उर्फ पूजा ने कमरे की कुंदी लगा दी, मैंने कहा कि कुंदी क्यों लगा रही हो तो वह बोली में तो वैसे ही लगा रही हूँ। तभी शैलेन्द्र आ गया और जल्दी ही किरण ने कुंदी खोली। फिर शैलेन्द्र मुझसे अकङकर बोला कि तू कपडे निकालकर क्या कर रहा था, तब मैंने कहा कि तुम ही रूकने की बात बोलकर गये थे। फिर मुझसे बोला कि तू मुझसे माँफी माँग। मैंने कहा कि मैंने गलती क्या की है। फिर शैलेन्द्र ने उस कमरे की खिङकी के पास रखा एक एंड्राइड मोबाईल निकाला और बोला कि इस मोबाईल में सब रिकार्ड हो गया है। अब तुझे इज्जत बचानी है तो मुझे 05 लाख रूपये दे, नहीं तो में थाने पर छेङछाङ का केस करूँगा, तुझे जीने लायक नहीं रहने दूँगा, तुझे जेल की हवा खिलवा दूँगा। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर के द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी शैलेन्द्र पुत्र सियाराम, किरण उर्फ पूजा पत्नि शैलेन्द्र धाकङ निवासीगण लाभकरन को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।