स्वतंत्र समय, ललितपुर
दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के वहुचर्चित चुनाव के लिए मतदेय स्थल पर प्रात:काल से ही मतदान की प्रक्रिया षुरू हुई जिसमें जैन समाज के अध्यक्ष महामंत्री प्रबंध समिति के संयोजक के अतिरिक्त 159 पदों के लिए 307 प्रत्याषियों के लिए षान्ति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।
प्रात:काल से ही मतदाताओं की कतारें लगी रही मतदान केन्द्र के वाहर चुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याषी और उनके समर्थक अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को मतदान करने के लिए अनुरोध करते नजर आए। मतदानकेन्द्र पर वृद्ध मतदाताओं ने व्हील चेयर के माध्यम से पहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा की दृश्टि से मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे बन्दोवस्त रहे जिसके परिणामस्वरूप मतदान में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकी। चुनाव में टडैया और इमलया गु्रप के बीच सीधा मुकावला रहा जिसमें उनके समर्थक सक्रिय नजर आए। जानकारी के मुताविक वहुचर्चित चुनाव में 75.31 प्रतिषत मतदान हुआ जिसमें बनाए गए मतदान केन्द्रों पर 9904 मतदाताओं में से 7459 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्णी जैन इण्टर कालेज मतदान केन्द्र पर 74.75 प्रतिषत जिसमें 3862 मतदाताओं में से 2887 मतदाता, दिगम्बर जैन नया मंदिर मउठाना मतदान केन्द्र पर 72.18 प्रतिषत जिसमें 1650 में से 1191 मतदाता,जेडी का वाडा मतदान केन्द्र पर 75.72 प्रतिषत जिसमें 2377 में से 1800 मतदाता, वाहुवलिनगर कालौनी में 82.94 प्रतिषत जिसमें 809 में से 671 मतदाताओं, रावरपुरा मतदान केन्द्र पर 75.45 प्रतिषत जिसमें 1206 में से 910 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के उपरान्त मतदान केन्द्रों पर भारी सुरक्षा के मध्य षुरू हुई जिसके प्रारम्भिक चरण में 159 प्रतिनिधिसभा के सदस्यों के परिणाम घोशित किए गए।