डॉ. गौर के 154वें जन्म दिवस पर 20 से 26 नवंबर तक मनेगा गौर उत्सव

स्वतंत्र समय, सागर

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ सर हरीसिंह गौर के 154वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवंबर से 26 नवंबर तक गौर उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सागर शहर में डॉ गौर की जयन्ती उल्लासपूर्वक मनाई जाती है।
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भी सप्ताह भर अपने पितृ पुरुष की जयन्ती को उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा। गौर उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कई अकादमिक, सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। विशेष रूप से मुख्य आयोजन की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक विश्वविद्यालय के मुख्य स्तम्भ होते हैं। इसीलिये इस उत्सव में विश्वविद्यालय से जुड़े पूर्व छात्रों और पूर्व शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर और नागरिक समाज का आयोजन है।
पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई कि 20 से 25 नवम्बर तक गौर समाधि प्रांगण एवं विश्वविद्यालय स्टेडियम में विश्वविद्यायालीन अन्तर-शाला प्रतियोगितायें होंगी जिसमें देशज खेल कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे से टी20 मैत्री क्रिकेट मैच पत्रकार एकादश बनाम विश्वविद्यालय अधिकारी कर्मचारी एकादश के बीच होगा। 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे से मैत्री क्रिकेट मैच विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश बनाम विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एकादश के बीच होगा। इसी दिन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक स्वर्ण जयंती सभागार में विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 22 नवम्बर को टी20 मैत्री क्रिकेट का फाइनल मैच विजेता टीमों के बीच होगा। 21-22 नवम्बर को 11 बजे से शाम 5 बजे तक विवि की महिला अधिकारी कर्मचारी, महिला शिक्षक एवं महिला क्लब के सदस्यों हेतु मनोरंजक खेल प्रतियोगिता अब्दुल गनी खान स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे। 22 नवम्बर को सुबह 10 बजे से 3 बजे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में किया जाएगा। 24-25 नवम्बर को विश्वविद्यालय ओपन डे रहेगा। इन दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चिन्हित विद्यालयों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बॉटनीकल गार्डन, संग्रहालय व उपकरण केन्द्रों आदि का भ्रमण कर सकेंगे। 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक गौर समाधि प्रांगण में गौर कौशल विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन विवि के अभिमंच सभागार में अपराह्न 2 से 04 बजे तक पुरा-छात्र कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही परम्परानुसार शाम 6.30 बजे कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर मूर्ति तीनबत्ती पर दीप प्रज्जवलन किया जाएगा।

गौर कक्ष में गौर साहित्य प्रदर्शनी का होगा आयोजन

25 से 26 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक विश्वविद्यालय में जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय स्थित गौर कक्ष में गौर साहित्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 26 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर कुलपति द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन कार्यक्रम होगा। उद्बोधन के पश्चात् गौर शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी जो गौर मूर्ति तीन बत्ती से गौर अध्ययन केन्द्र एवं गौर जन्म स्थली होकर विश्वविद्यालय प्रांगण तक पहुंचेगी। जहां गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गौर समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। इसी शाम स्वर्ण जयन्ती सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।