स्वतंत्र समय, सागर
निगम आयुक्त ने पशु विचरण क्षेत्र सागर से बाहर शेष डेयरियों को शिफ्ट करने के संबंध में डेयरी विस्थापन दल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होने सहायक आयुक्त राजेश सिंह, आनंद मंगल गुरू एवं सभी जोन प्रभारी एवं वार्ड दरोगाओं को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने वार्ड की डेयरियों को 3 दिवस में शहर से बाहर शिफ्ट करायें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि ऐंसी शिकायतें मिल रही है कि कई डेयरी संचालक जो शहर से बाहर अपनी डेयरियों को ले जा चुके थे, वे पुन: अपने अपने जानवरों को शहर में वापस ले आये है, इसके साथ ही कुछ डेयरी मालिकों ने अभी तक अपने जानवरों को शहर से बाहर विस्थापित नहीं किया है ऐंसे पशुपालकों के विरुद्ध नगर दण्डाधिकारी के माध्यम से धारा 133 की वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए तथा असहयोग करने वाले डेयरी मालिकों के विरूद्ध एफआईआर करायी जाए। निगमायुक्त ने कहा कि 3 दिवस के भीतर सभी डेयरियांं विस्थापित करने की कार्यवाही के दौरान पुलिसबल साथ में रखें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। डेयरी विस्थापन कार्यवाही के दौरान आवारा व पालतु पशु जो मुख्य मार्गो पर घूमते हुये पाये जाये तो उनको जप्त कर जुर्माने की कार्यवाही करें।