स्वतंत्र समय, सागर
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले बुधवार शाम 6 बजे से विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया। इस अवधि के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए न तो जुलूस और न ही आम सभाएं आयोजित कर सकेंगे। लाउड स्पीकर का उपयोग भी नहीं कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने मतदाताओं का समर्थन पाने अपना पूरा दम लगा दिया।
सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने बुधवार को जनसमर्थन रैली निकाली तो वहीं सुरखी विस. के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने महा जनसंपर्क अभियान चलाया। खुरई विस. के प्रत्याशी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। सागर विस. के भाजपा प्रत्याशी की जन समर्थन रैली अंबेडकर चौराहा भगवानगंज से शुरू हुई। रैली में प्रचार रथ पर सवार होकर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने जनता से आशीर्वाद मांगा। साथ ही रैली में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झांकी, झील में बने एलिवेटेड कॉरिडोर की झांकी सहित बस स्टैंड, खेल परिसरए स्टेडियम की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गया। जन समर्थन रैली भगवानगंज से शुरू होकर, राधा तिराहा, कटरा बाजार होते हुए तीनबत्ती पहुंची जहां भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद रैली बड़ा बाजार होते हुए मोतीनगर चौराहा पहुंची। मोतीनगर में जनसमर्थन रैली का समापन किया गया।