एजेंसी, जोहानिसबर्ग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे में भारत में 8 विकेट की जीत दर्ज की है। इस जीत के तीन हीरो रहे। इनमें से एक इंदौर के आवेश खान भी हैं। उन्होंने चार विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट लिए दोनों ने मिलकर नौ विकेट लिए। अर्शदीप के कहर के बाद आवेश खान की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में आवेश खान हैट्रिक से चूक गए। शुरुआती दो गेंद पर उन्होंने एडेनॅ मार्करम और वियान मुल्डर को पवेलियन भेजा। आवेश ने फिर डेविड मिलर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। मिलर दो रन बना सके। इसके बाद केशव महाराज (4) को अपना चौथा शिकार बनाया। अर्शदीप को पांचवीं सफलता पारी के 26वें ओवर में मिली। उन्होंने मैदान पर जम चुके एंडिले फेहलुकवायो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 49 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप ने आखिरी विकेट लिया। आवेश पांच विकेट नहीं ले सके।