स्वतंत्र समय, दमोह
पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दमोह पुलिस टीम ने लूट को पड़ककर जबलपुर नाका स्थित कंटोल रूम खुलासा करने में विशेष भूमिका निभाई. बता दें कि थाना दमोह देहात पुलिस को लूट मिलने से बड़ी सफलता मिली है, करीब 8 लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दमोह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुलासा किया है।
आरोपियों में अखिलेश कुर्मी, लखन कुर्मी, प्रवीण उर्फ उमेश कुर्मी और अखिलेश कुर्मी यह सभी बकायन, नरसिंहगढ़ और मडिया सीतानगर के बताए गए हैं .आरोपियों से 7 लाख 10000 रुपए (प्रार्थी का बैग), दो मोबाइल, एक सिम,घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया है.आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर, सब इंस्पेक्टर बृजलाल पटेल, एएसआई रामगोपाल दुबे, एएसआई रमाशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठया, प्रधान रक्षक अजीत दुबे, संजय पाठक, आलोक भारद्वाज, तुलसीराम, सूर्यकांत पांडेय, प्रधान रक्षक कामता, प्रधान आर. लखन, आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक अजय पटेल, आरक्षक नवीन,आरक्षक बृजेंद्र, आरक्षक नीलेश, आरक्षक संदीप, आरक्षक तुलसी, आरक्षक अखिलेश, आरक्षक कुलदीप, आरक्षक रामकुमार ठाकुर, आरक्षक शोएब,आरक्षक सौरब, आरक्षक राकेश,आरक्षक शिव सदन, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक चालक रविंद्र,आरक्षक यासीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।