दरगाह को लेकर दो पक्षों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र समय, शाजापुर

समीपस्थ ग्राम कांजा बल्ड़ी पर मौजूद दरगाह को लेकर दो पक्षों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को सर्व हिंदू उत्सव समिति ने कलेक्टर किशोर कन्याल को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कांजा बल्ड़ी पर सरकारी भूमि पर दरगाह का अवैध ढंग से निर्माण किया गया है जिसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं इसके बाद कांजा और सांपखेड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पृथ्वीसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कांजा बल्ड़ी पर बेहद प्राचीन दरगाह है जो सभी धर्म के लोगों की आस्था का प्रतीक है। उक्त दरगाह को अवैध कहा जाना गलत है, ऐसे में दरगाह पर किसी भी तरह की कार्रवाई नही किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि मामले में ग्रामीणों का भी ज्ञापन मिला है जिसको लेकर जांच कर नियमानुसार कार्रवार्ई करेंगे।