स्वतंत्र समय, खंडवा
पुनासा दिव्यांग युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर केस दर्ज किया है। आरोपी नेता ने दिव्यांग युवती को अपने निर्माणाधीन मकान में बुलाया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुनासा की रहने वाली पीडि़ता और उसका परिवार पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में वे खंडवा के महिला थाना पहुंचे, जहां जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया।
महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत के अनुसार, आरोपी 35 वर्षीय अविनाश डोडे (गुर्जर) निवासी राम मंदिर के पास गांव पुनासा का है। अविनाश के खिलाफ छेड़छाड़, यौन उत्पीडऩ सहित जान से मारने की धमकी देने संबंधी 354, 354(क), 506 भादवि में मामला दर्ज किया है। घटना शुक्रवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है। पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने दुष्कर्म की बात इंकार किया है। इधर, बता दें कि आरोपी की रसूख के चलते महिला थाने के बाहर दिनभर नेताओं का जमावड़ा रहा। यहां तक की पुनासा चौकी पर राजनीतिक हस्तक्षेप भी हुआ। पीडि़ता पक्ष के लोगों ने कहा कि आरोपी के निर्माणाधीन मकान को गिराने की कार्रवाई होना चाहिए। आरोपी नगर का प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी भी है, कभी हाट बाजार में तम्बू में छोटी-सी दुकान लगाता था। 2019 में स्थाई दुकान खोली, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के करीब आया तब से रसूखदार बन गया।