स्वतंत्र समय, शिवपुरी
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में जबरन वेश्यावृति करवाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके मामा ने उसे 7 साल पहले धंधा करने के लिए मजबूर कर दिया था। अब वह मेरी बेटी से भी यही काम करवाना चाहता है। महिला ने आज (शुक्रवार को) एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीडि़त महिला का कहना है कि उसका मामा सालों से धमकाकर वेश्यावृति करवा रहा था। अब वह बेटी को भी बेचना चाहता है।
पीडि़त महिला ने बताया कि उसकी मां कैंसर की बिमारी से पीडि़त थी, इसलिए वह मां के साथ अपने मामा समीर के साथ रहती थी। पीडि़ता का कहना है कि उसके मामा समीर ने उसे 7 साल पहले जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में उतार दिया। मेरा मामा मुझसे देहात थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिए में वेश्यावृति करवाता था, मेरी मां को कैंसर था इसलिए वह इसका विरोध नहीं कर पाती थी। कुछ महीने पहले हुई मां की मौत के बाद उसने जब वेश्यावृति का विरोध किया तो वह उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर और उसे बेचने का डर दिखाकर उससे वेश्यावृति का धंधा करवाना चाहता था। इसके बाद वह अपनी बेटी बचाने उसे को लेकर भाग गई थी। कुछ दिन महाराष्ट्र में गुजारने के बाद मैं वापस लौटी हूं। महिला ने बताया कि उसकी बेटी को दस्तावेजों में अपनी बेटी बताया हुआ है और अब उसकी बेटी को उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अपनी बेटी बता कर हथियाना चाहता है। इस बात की शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रेड लाइट एरिया में हो रही वेश्यावृति बंद कराने की मांग
महिला ने अपने आवेदन में देहात थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से जारी जिस्म फऱोशी के धंधे को बंद कराने की गुहार लगाई है। महिला ने आवेदन लिखा है कि रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से धंधा खुलेआम चल रहा है। यह बंद होना चाहिए।