नए साल में लगेगी विधायकों की पाठशाला, माननीय सीखेंगे संसदीय काम-काज के तरीके

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र की 16वीं विधानसभा में जीत कर आए सभी 230 विधायकों को संसदीय काम-काम के तरीके सीखाने के लिए नए साल में माननीयों की पाठशाला आयोजित की जाएगी। 9 एवं 10 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक प्रबोधन कार्यक्रम 9 जनवरी को सुबह 9 बजे विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के अलावा विधानसभा अध्यक्ष तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे।
जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें विधायकों को संसदीय प्रक्रिया, काम-काज, सदन सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। पाठशाला में संसदीय सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। 9 एवं 10 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम की विधानसभा सचिवालय ने तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से को आमंत्रण दिया है। बिरला उद्घाटन सत्र में 9 जनवरी को आएंगे।
विधानसभा में ज्यादा बैठकों पर फोकस
गौरतलब है कि 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में यह बात उठी थी कि सदन की बैठकों की संख्या में इजाफा हो। यह तर्क भी दिया गया कि सदन की सुचारू कार्यवाही में सत्ता और विपक्ष का सहयोग जरूरी है। सार्थक चर्चा ज्यादा से ज्यादा हो। अब विधानसभा में ज्यादा बैठकों पर फोकस किया जा रहा है, इसलिए इस विधानसभा में विधायकों को प्रशिक्षण की तैयारी है। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के दौरान प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का आग्रह किया था। बिरला ने इस पर हरी झंडी दे दी है। इसी के साथ विधानसभा सचिवालय ने भी कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक प्रबोधन कार्यक्रम 9 जनवरी को सुबह 9 बजे विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के अलावा विधानसभा अध्यक्ष तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे।

विधायकों की जिज्ञासाओं का होगा समाधान

दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों एवं अन्य जानकारी के बारे में बताया जाएगा। विधायकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। 230 सदस्य संख्या वाली इस विधानसभा में 69 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार चुनकर विधानसभा के सदन में पहुंचे हैं। हालांकि पिछली विधानसभा की तुलना में यह संख्या कम है। पिछली बार नए विधायकों की संख्या 90 थी। इस 16वीं विधानसभा में अनुभव की भी कम नहीं है। गोपाल भार्गव तो ऐसे विधायक हैं जो 9वीं बार चुनकर यहां तक आए हैं। आठवीं बार के तीन विधायक हैं। इनमें जयंत मलैया, करण सिंह वर्मा, विजय शाह शामिल हैं। इसके अलावा सातवीं बार के चार, छठी बार के आठ विधायक हैं। 16वीं विधानसभा में नए और अनुभवी विधायकों का समावेश है। इस बार पहली बार के 69 विधायक हैं। वहीं दूसरी बार 57, तीसरी बार 50, चौथी बार 23, पांचवीं बार 15, छठी बार 08, सातवीं बार 04, आठवीं बार 03 और नौवीं बार निर्वाचित 01विधायक हैं।