स्वतंत्र समय, तराना
नगर परिषद कांग्रेस अध्यक्ष पति ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की मामले में सैकड़ो कार्यकर्ता प्रकरण दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन उन्हें आरोपी पर प्रकरण दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ एक घंटा मशक्कत करना पड़ी तब जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव में दिनभर शांतिपूर्ण और उत्साह से मतदान हुआ लेकिन श्याम को 5.45 बजे नगर परिषद अध्यक्ष पति रूपेश पिता मदनलाल परमार ने वार्ड क्रमांक 9 मतदान केंद्र 154 पर भाजपा कार्यकर्ता श्रीकांत बिड़ला (26) के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की एवं चुनाव के बाद जान से मारने की धमकी दी मौके पर दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता इक_ा हो गए थे। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करने पर भाजपा कार्यकर्ता भडक़ गए और प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए जहां भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सांखला वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मुंदड़ा जिला महामंत्री नाहर सिंह पवार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदनलाल चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता प्रकरण दर्ज करने थाने पहुंचे लेकिन प्रकरण दर्ज करने में कार्यकर्ताओं को लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करना पड़ी तब जाकर पुलिस ने आरोपी पर धारा 323 ,294 ,506 में प्रकरण दर्ज किया।
श्रीकांत बिरला ने पुलिस को बताया कि मैं मतदान केंद्र मांगलिक भवन की ओर से जा रहा था वहां पर मुझे रूपेश पिता मदनलाल परमार निवासी तराना मिले उन्होंने मुझे बोला कि तुम मांगलिक भवन में फर्जी मतदान करवा रहे हो मैंने कहा मैं तो यहां से निकाल कर जा रहा हूं इसी बात को लेकर उन्होंने मुझसे मां बहन की नंगी नंगी गालियां दी जो सुनने में मुझे बुरी लगी मैंने गाली देने का मन किया तो मुझे थप्पड़ मारे और कुर्ते की बटन तोड़ दी वहीं पर उपस्थित संदीप जाधव, रवि कुमावत, अनिल कुमावत, प्रदीप वर्मा ने मेरा बीच बचाव किया तो रूपेश परमार बोला कि अगर इधर मांगलिक भवन आया दिखा तो चुनाव के बाद जान से खत्म कर दूंगा। विधानसभा में कल 82त्न मतदान हुआ दिन भर लोगों ने उत्साह से मतदान किया जिसमें युवा व महिला एवं बुजुर्गों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।