स्वतंत्र समय, सागर
विगत दिनों नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के प्रयासों से नरयावली के उप स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन कर 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति मिली थी। जिसके भवन के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जल्द ही 10 करोड़ की लागत से यहां 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण होगा। जिसमें आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। उक्त भवन की स्वीकृति पर यहां के डॉक्टरों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का स्वागत कर आभार जताया। विधायक लारिया ने गुरूवार को 7.5 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ढोंगा-नगना पुल का भूमिपूजन किया और नरयावली में 2.5 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले पाल समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।