स्वतंत्र समय, शाजापुर।
मप्र अकेला राज्य है, जहां किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार दिए जा रहे हैं। 6 हजार रूपए केंद्र की भाजपा सरकार और 6 हजार रूपए मप्र सरकार दे रही हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने मप्र में गरीब कल्याण की योजनाएं एक बार बंद कर चुकी है, अगर फिर सरकार बनी तो कल्याणकारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। कांग्रेस जनता को भ्रमित कर सरकारी खजाना लूटने का कार्य करती है। 2023 का विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल है, 2024 का चुनाव फाइनल है। यह बात केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को शाजापुर के कालापीपल के ग्राम अरनिया कला और शाजापुर क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर कही। श्री तोमर ने 2003 के पहले का मप्र बीमारू और पिछड़ा राज्य हुआ करता था, लेकिन 2003 में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है। सड़क़, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जो जनता से दूर थीं। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने गांव-गांव सडक़ और गांव-गांव बिजली व नल से हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया।
मोदीजी की सरकार ने गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने शाजापुर विधानसभा के ग्राम लडवाद में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश भर के गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। जिन गरीबों के पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार रहने के लिए जमीन दे रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जहां किसानों को सम्मान निधि के रूप में 12 हजार रुपए मिलते हैं। 6 हजार रूपए केंद्र सरकार और 6 हजार रूपए राज्य सरकार देती है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आ जायेगी तो वह विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। इसलिए भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमतों से विजयी बनाकर मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाना है।