नामांकन भरने के बाद सभा में भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के दिग्गज नेताओं ने किया जीत का दावा

स्वतंत्र समय, खरगोन

विधानसभा चुनाव नामांकन के आखरी दिन शहर का माहौल राजनीतिक गहमागहमी भरा रहा। भाजपा. कांग्रेस ने सोमवार को रैली. सभा के जरिये अपनी चुनावी ताकत दिखाई। दोनो दलों के प्रत्याशियों ने रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना.अपना नामांकन पत्र बी फार्म के साथ दाखिल कराया। इनमें भाजपा के 5 और कांग्रेस के सभी 6 प्रत्याशी शामिल थे।

भाजपा की सभा, यह चुनाव केंद्र सरकार चुनाव की तैयारी है :  चावड़ा

भाजपा खरगोन प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार, भगवानपुरा प्रत्याशी चंदरसिंह वास्कले, कसरावद प्रत्याशी आत्माराम पटेल, महेश्वर प्रत्याशी राजकुमार मेव, भीकनगांव प्रत्याशी नंदा ब्राह्मणे ने श्री सिद्धी विनायक मंदिर में दर्शन- पूजन के साथ कुंदा तट पर ही चुनावी सभा की। सभा में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा यह चुनाव आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी है। हमें प्रदेश में सरकार बनाकर मोदीजी को मजबूत करना है। यह चुनाव केवल बिजली, पानी, सडक़ तक सीमित नही है। हमेें भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं और विकास कार्यों के साथ राममंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने जैसे निर्णयों को भी घर घर पहुंचाना होगा। जिले की 6 सीटों को जिताने का संकल्प दिलाया।  जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर सहित सभी प्रत्याशी मौजूद थे। सभा के बाद कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी नामांकन भरने निकले।

सरकार के पास किसानों को मुआवजे के लिए नहीं, गद्दारों को खरीदने के लिए पैसा है : सुरजेवाला

कांग्रेस ने नवग्रह मेला मैदान पर चुनावी सभा की। यहां कांग्रेस के खरगोन प्रत्याशी रवि जोशी, कसरावद सचिन यादव, महेश्वर विजयलक्ष्मी साधौ, बडवाह नरेंद्र पटेल, भीकनगांव झूमा सोलंकी, भगवानपुरा केदार डावर सभी 6 प्रत्याशी एक मंच पर आए। सभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सुरजेवाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। सुरजेवाला ने 2020 में कांग्रेस सरकार बदले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह रावण ने माता सीता का छल से हरण किया था उसी तरह भारतीय जनता पार्टी ने आपकी वोट से चुनी गई मध्य प्रदेश की सरकार का हरण किया। सुरजेवाला ने कहा इन्होंने महांकाल लोक में छल कपट किया। भावांतर बंद कर किसानों को उपज का दाम, उनकी खराब फसलों का मुआवजा देने के लिए पैसा नही है, लेकिन कांग्रेस के गद्दारो को खरीदने के लिए करोड़ो रुपए है। सरकार पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को नींद कैसे आती है?  पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव ने बिना नाम लिये कहा कि दिल्ली में बैठे दो दाढ़ी वाले रंगा- बिल्ला ने 2018 में बनी सरकार चुरा ली थी।  सभा को सभी 6 प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया।