स्वतंत्र समय, भोपाल
नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाये रखने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वायु की गुणवत्ता को मानक स्तर का बनाये रखने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों तथा कचरा आदि जलाकर वायु की गुणवत्ता को खराब करने एवं पर्यावरण प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी सख्ती से की जा रही है। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कचरा आदि जलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 308 प्रकरणों में 01 लाख 03 हजार 700 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की तथा 11 व्यक्तियों के विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण में प्रस्तुत किये हैं। निगम द्वारा एनजीटी के निर्देश पर 01 नवम्बर 2023 से वायु की गुणवत्ता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 01 नवम्बर 2023 से विशेष अभियान चलाकर अपशिष्ट आदि जलाने वालों के विरूद्ध स्पाट फाईन की कार्यवाही करते हुए वर्तमान तक 74 प्रकरणों में 32 हजार 500 रूपये की राशि वसूल की गई है तथा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों अनुसार 11 व्यक्तियों के विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण भी प्रस्तुत किये गये हैं। इससे पूर्व निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गत 01 अप्रैल 2023 से 30 अक्टूबर तक कचरा जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
कचरा जलाने आदि के 308 प्रकरणों में 1 लाख 3 हजार 700 रुपए वसूले
करते हुए 234 प्रकरणों में 71 हजार 200 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की। निगम अमले द्वारा पर्यारण को प्रदूषित एवं वायु की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को समझाइश भी दी जा रही है और चेतावनी भी दी जा रही है कि वे भविष्य में कचरा आदि जलाते हुए पाये गये तो उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जायेगा।