स्वतंत्र समय, सागर
विधानसभा निर्वाचन के तहत शुक्रवार को सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 37 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। जिले में अब तक 65 नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा चुके है। 28 एवं 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। 30 अक्टूबर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है।
नामाकंन के पांचवें दिन जिले के बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी रामेन्द्र अहिरवार, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अभ्यर्थी चन्द्रशेखर राज और निर्दलीय श्री नीलेश ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया। खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी रक्षा सिंह, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भूपेन्द्र सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया। भूपेन्द्र सिंह द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की अनिता दांगी, अखण्ड भारत जनता पार्टी के इंजी. योगेश सिंह कुशवाहा एवं निर्दलीय शिशुपाल सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के नीरज शर्मा पिता राम गोपाल शर्मा और निर्दलीय अभ्यर्थी नीरज शर्मा पिता श्यामसुदंर शर्मा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से अभ्यर्थी तुलसीराम पाल ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय अभ्यर्थी मुकेश रजक, रानू लोधी एवं प्रहलाद सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से अभ्यर्थी देवेन्द्र सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामाकंन पत्र जमा किया। रहली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय अभ्यर्थी तरूण पटेल, गोडंवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से रजनी पटेल, निर्दलीय अभ्यर्थी दिनेश कुर्मी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी अशोक लोधी, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से भगवान दास, निर्दलीय नंदकिशोर कुर्मी, अमित कुर्मी, कन्छेदी ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी अरविंद, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी लटोरी प्रसाद सूर्यवंशी, निर्दलीय कोमल चढ़ार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी सुरेश धानक ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रामलाल रजक, इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी निधि जैन, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी मुकेश कुमार जैन, आम आदमी पार्टी के एक अन्य अभ्यर्थी लक्ष्मीकांत राज, निर्दलीय दीपक कुमार, बहुजन समाज पार्टी की अभ्यर्थी कु. स्मोही जाटव, निर्दलीय अभ्यर्थी सुबोध शुक्ला ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामाकंन पत्र जमा किया। इसी प्रकार बंडा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से अभ्यर्थी भानुप्रताप लोधी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी तरवर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया।