पाकिस्तान में गजब की महंगाई | सारे रिकॉर्ड तोड़े

पाक में 1.60 लाख रुपए में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली-पाकिस्तान में महंगाई ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों में गेहूं के आटे और चिकन की कीमतों में बेलगाम बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, गोल्ड की कीमतों ने आॅल टाइम हाई लेवल को टच कर लिया है। एक तोला और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत क्रमश: 1,88,600 रुपये और 1,61,694 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सिर्फ बुधवार को गोल्ड की कीमत में 900 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यहां आटे की कीमतें 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। मिलर्स और होलसेलर्स के मुताबिक ओपन मार्केट में 100 किलो गेहूं बैग रेट 12,000-12,500 रुपये बिक रहा है। वहीं, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यह 10600 रुपये था। वहीं, नवंबर में यह 8300 रुपये पर बिक रहा था।
 खुदरा विक्रेताओं ने मिलर्स ने ब्रांडेड महीन आटे की नई दरें जारी की हैं। पिछले सप्ताह अशरफी ब्रांड का आटा 700 रुपये और 1400 रुपये प्रति 5 और 10 किग्रा था, जिसकी अब कीमत क्रमश: 775 रुपये और 1530 रुपये हो गई है।

सरकार ने नहीं उठाए गंभीर कदम
कराची होलसेलर्स ग्रॉसर्स एसोसिएशन के चेयरमैन रऊफ इब्राहिम ने कहा कि सिंध में गेहूं की नई फसल की आवक में दो महीने बाकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई गंभीर कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं, जीवित पोल्ट्री की कीमत 420 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। हड्डी रहित मांस 800-900 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

Leave a Comment