पीयूष गोयल : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कारगिल विजय दिवस, भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता और पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता पर बात की। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें हमारे बहादुर जवानों की वीरता याद दिलाता है जिन्होंने दुश्मनों को हार का सामना कराया। पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय की नीतियों को याद किया और कहा कि अब पीएम मोदी के नेतृत्व में भी देश की एकता और अखंडता को खतरा देने वालों को कड़ा जवाब मिलेगा।
ऐतिहासिक भारत-यूके व्यापार समझौता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के बीच बड़ा मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हुआ है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा समझौता है। इससे फार्मा, वस्त्र, रत्न-आभूषण, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों को नए अवसर मिलेंगे। भारतीय उत्पाद ब्रिटेन के बाजार में आसानी से पहुंचेंगे। इसमें 95% कृषि और खाद्य सामान ड्यूटी-फ्री होगा। डेयरी क्षेत्र को संरक्षण मिलेगा ताकि किसानों को नुकसान न हो। यूके संसद की मंजूरी के बाद यह समझौता लागू होगा।
एमएसएमई को बढ़ावा, प्रधानमंत्री मोदी की विश्व में लोकप्रियता
एफटीए से भारत के कई क्लस्टर आधारित उद्योगों को फायदा मिलेगा, जैसे मुरादाबाद का पीतल, कानपुर का चमड़ा, तिरुपुर का वस्त्र, सूरत के हीरे और वस्त्र, और कोच्चि का सीफूड। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार इन क्षेत्रों के निर्यातकों को ट्रेनिंग और संसाधन देगी ताकि उनकी क्षमता बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में पहले नंबर पर हैं। 27 देशों ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है, जो भारत के नेतृत्व और पीएम मोदी की सेवा भावना को दिखाता है।