पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ली मोहन यादव के पक्ष में विशाल चुनावी सभा

स्वतंत्र समय, अशोकनगर
आरक्षण की सुविधा कांग्रेस पार्टी की सरकार ने नहीं दी है बल्कि बहुजन समाज पार्टी के कड़े संघर्ष एवं अथक प्रयासों से ही केंद्र में रही वीपी सिंह की सरकार द्वारा यह सुविधा मिली है, जिसका भी अब जातिवाद विरोध वाली सरकारें पूरा लाभ नहीं दे पा रही हैं। बल्कि, विरोधी पार्टियों की सरकारें धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म करने की भी पूरी-पूरी कोशिशें करने में लगी हैं। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुंगावली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। सभा पुरानी जेल के पीछे स्थित मैदान में आयोजित की गई थी। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। मायावती ने कांग्रेस पर विशेष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि अब चुनाव के दौरान खासकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता यह कहते हैं कि अति पिछड़ों को लाभ देने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए लेकिन पहले ही कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया वहीं कांग्रेस आज पिछड़े वर्ग के वोट लेने के लिए भी कह रही है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए।
उनकी बहकाने वाली बातों में नहीं आना चाहिए। कांग्रेस ने तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी भारत रत्न नहीं दिया था जो बाद में वीपी सिंह की सरकार ने दिया था जबकि बाबा साहब को काफी पहले यह सम्मान मिल जाना चाहिए था। बसपा ने किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है व पार्टी ने सभी समाजों को टिकिट दिया है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मुंगावली से प्रत्याशी मोहन सिंह यादव सहित बसपा पदाधिकारी उपस्थित थे। सभा में हजारों की संख्या में बसपा समर्थक उपस्थित थे।