स्वतंत्र समय, शिवपुरी
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भोजपुर गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें गांव के कुछ लोग एक हजार रूपए प्रति वोट दे रहे थे जब उन्होंने इस का विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई तथा जाति सूचक गालियां दी गई। ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
पुलिस को की गई शिकायत में ग्राम भोजपुर के ग्रामीण नेवराज आदिवासी, अजय, ऊदल, रामनिवास आदि ने बताया कि कल ब्रजमोहन रमेश, तरूण गोस्वामी आदि ग्रामीण हमारे गांव आए और उन्होंने हम से कहा कि एक हजार रूपए वोट ले लो और तुम्हें भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को वोट देना होगा। जब हमने पैसे लेने से मना किया तो उन्होंने गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां दी। नेवराज आदिवासी ने बताया कि विरोध करने पर पैसे बंाटने वाले लोग मारने पीटने पर उतारू हो गए। इसके बाद ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और पैसे बंाटने वाले लोग भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। प्रसारित एक विडियो में ग्रामीण कह रहे हैं जब हम मंत्री के दरवाजे पर जाते थे तो हमें गालियां देकर भगा दिया जाता था अब वे क्यों हमसे वोट मांग रहे हैं। ग्रामीण मंत्री समर्थकों को खरी खोटी भी सुना रहे हैं।