स्वतंत्र समय, खरगोन
जगतगुरु श्री गुरुनानक देवजी का 554 वां प्रकाश पूरब सिख समाजजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री गुरुसिंघ सभा के प्रधान हरचरण सिंह भाटिया, सेक्रटरी कमलजीत सिंह गांधी ने बताया कि प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में पिछले 7 दिनों से निकाली जा रही प्रभातफेरियों को गुरुवार विराम दिया गया। सातवीं प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहेब से प्रारंभ होकर ज्योति नगर महादेव मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर ज्योति नगर उत्सव समिति एवं इंजीनियर नितिन मालवीय के द्वारा प्रभात फेरी का भव्य स्वागत एवं उपस्थित संगत के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय प्रकाश उत्सव के 8वें दिन शुक्रवार को विराट नगर कीर्तन निकाला जाएगा। कमेटी प्रधान जसबीर सिंह भाटिया, खजांची गुरभजन सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि नगर कीर्तन दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा साहब से प्रारंभ होकर श्री गुरुनानक देवजी चौराहा, राधावल्लभ मार्केट, डायवर्सन रोड, जवाहर मार्ग, फव्वारा चौक, बस स्टैंड, महात्मा गांधी मार्ग से वापस गुरुद्वारा साहब पहुंचेगा। नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण शान ए खालसा गतका ग्रुप एवं सत करतार फौजी पाइप बैंड पंजाब की प्रस्तुति होगी। प्रकाश पूरब के अवसर पर गुरुद्वारा साहब में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है, जो रात्रि के समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।