स्वतंत्र समय, श्रीधाम
स्थानीय रेल्वे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म पर विगत लंबे अरसे से क्षेत्रवासियों द्वारा डिस्प्लेबोर्ड लगाए जाने की मांग की जा रही है परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन पर आश्वासन देकर यात्रियों को तसल्ली के लिए झुनझुना थमा रहे हैं इससे ऐसा लगता हैकि अधिकारियों के आश्वासन यात्रियों के लिए नासूर बन गए हैं इतना ही नहीं रेल्वे स्टेशन पर समस्याओं का अंबार लगे रहने की वजह से हमेशा ही स्टेशन जनचर्चा का विषय बनकर सुर्खय़िों में छाया रहता है।
फिर भी उच्च अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं वर्तमान समय में प्लेटफार्म पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की अनदेखी व लापरवाही की वजह से समुचित व्यवस्थाओं का अभाव हमेशा ही बना रहता है जिसे देखकर ऐसा लगता हैकि मानो इस स्टेशन का कोई रखवाला ही नहीं है तभी तो प्लेटफार्म पर समस्याओं ने अपना साम्राज्य कायम कर रखा है वर्तमान समय में क्षेत्रवासियों के साथसाथ आने जाने वाले यात्रियों की सबसे विकराल समस्या डिस्प्लेबोर्ड (डिब्बा क्रमांक संख्या)बनी हुई है डिस्प्लेबोर्ड की सुविधा उपलब्ध ना होने की वजह से यात्री कोच ढूंढने के लिए प्लेटफार्म पर सामान लेकर दौड़ लगाकर यहां से वहां भागा दौड़ी कर भागने के कारण कभी भी कोई भी बड़ी घटना दुर्घटना घटित हो सकती है फिर उसका जिम्मेदार कौन होगा ट्रेन आते ही यात्री अपने रिजर्वेशन वाले कोच को ढूंढने के लिए हलाकान परेशान होते हुए नजर आते हैं क्षेत्रवासियों ने शीघ्र प्लेटफार्म पर डिस्प्ले सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग किए जाने के साथही यात्रियों की सुविधा के लिए समस्त प्लेटफॉर्मौ पर समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के अलावा प्लेटफार्म नंबर 3 पर सुविधा घर बंद पड़े होने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करने के साथ साथ सुविधाओं के लिए यहां वहां भटकते नजर आते है क्योंकि प्लेटफार्म नंबर 3 पर बना सुविधाघर शोभा की सुपारी की तरह नजर आता है जबकि कोरोनाकाल के उपरांत चालू की गई ट्रेनों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना श्रीधाम रेल्वे स्टेशन से होने के बावजूद भी यात्रियों की सुविधाघर के लिए रेल्वे प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था उपलब्ध ना कराए जाना बड़ी हैरानी की बात है इस संबंध में यात्रियों का कहना हैकि हम लोगों द्वारा लंबी दूरी की यात्रा के लिए रिजर्वेशन तो करा लिया जाता है परंतु प्लेटफार्म पर पहुंचने के उपरांत ट्रेन आने के समय प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले बोर्ड (डिब्बा क्रमांक संख्या) की व्यवस्था नहीं होने की वजह से इसके अभाव में हमलोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ आरक्षित डिब्बे तलाशने के लिए यहांवहां भटकना पड़ता है।
क्योंकि हम लोगों को कोच संबंधी जानकारी नहीं रहती हैकि ट्रेन आने के समय हमारा रिजर्वेशन वाला डिब्बा आगे या पीछे कहां पर आएगा इस बात की जानकारी जब स्टेशन मास्टर से जानने की कोशिश की जाती है तो उनके द्वारा भी संतोषजनक सही जवाब नहीं दिए जाने के कारण यात्रियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि श्रीधाम स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज केवल 2 मिनट के लिए निर्धारित है इतने कम समय में अगर यात्री प्लेटफार्म पर बीचोबीच खड़ा होकर आरक्षण कोच का इंतजार कर रहा हो तो ऐसी स्थिति में आरक्षित कोच अगर सबसे आगे यह सबसे पीछे लगा आया हो तो यात्री सामान लगेज व बच्चों के साथ दौड़ते हुए बड़ी मुश्किल से आरक्षित डिब्बे तक पहुंच पाते है ऐसी स्थिति में अनेकों बार यात्रियों का सामान प्लेटफार्म पर छूटने के साथसाथ अनेकों यात्री तो ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाते जिसकी वजह से उनकी जरूरी यात्रा अनेकोंबार रद्द होने के साथ साथ ट्रेन में जाते समय ऐसी विषम परिस्थितियों में उत्पन्न होती हैकि अनेकों बार यात्री गंभीर दुर्घटनाएं का शिकार होकर या तो गंभीर रूप से घायल हो जाता है या फिर असमय काल के गाल में समा जाता हैं ऐसी अनहोनी घटना को घटित होने से रोकने के लिए रेल्वे प्रशासन को यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले उपलब्ध कराए जाना अति आवश्यक होने के साथसाथ प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्रियों की सुविधा के लिए बने हुए सुविधा घर को तत्काल सुचारू रूप से चालू किए जाना यात्रियों के लिए न्यायसंगत होगा रेल्वे विभागीय उच्चाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए डिस्प्ले सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथसाथ बंद पड़े सुविधाघर को चालू कराये जाना जन हित की दृष्टि से सार्थक होगा।