फग्गन सिंह के सामने चैन सिंह वरकड़े डॉ. अशोक मर्सकोले मंडला से प्रत्याशी

स्वतंत्र समय, मंडला
आखिर कार कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर मंडला जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपनी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है पहली लिस्ट में बिछिया से नारायण सिंह पट्टा दूसरी लिस्ट में निवास से चैन सिंह बरकड़े और मंडला से डॉक्टर अशोक मर्सकोले को मंडला विधानसभा से प्रत्याशी बना सभी को चौंका दिया कांग्रेस ने मंडला जिले में एक बड़ा फेरबदल करते हुए निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को मंडला विधानसभा से प्रत्याशी बनाने के साथ ही निवास विधानसभा से चैन सिंह वरकड़े को भाजपा के दबंग प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने प्रत्याशी घोषित किया है। मर्सकोले की शिक्षा एमबीबीएस, एमएस (नेत्र रोग विशेषज्ञ) है। वे वर्तमान में मंडला जिले की निवास विधानसभा से विधायक हैं।पूर्व ये जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक थे। इन्होंने शासकीय पद से इस्तीफा दिया और राजनीति में आए। कांग्रेस की ओर से निवास से भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीयमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने चैन सिंह वरकड़े को उतारा है। चैन सिंह वरकड़े ने हिंदी से एमए किया है। वे युवावस्था से ही राजनीती में सक्रीय हैं।? वे निवास विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोहका के सरपंच, तीन बार जिला पंचायत सदस्य, एक बार जिला पंचायत उपाध्यक्ष और एक बार निवास नगर परिषद अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में वे आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष, ओएसएस के कार्यवाहक अध्यक्ष, पीसीसी मेंबर और जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री हैं।