फर्जी बीपीएल के आधार पर की गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति

स्वतंत्र समय, हरदा

ग्राम जात्राखेड़ी ग्राम पंचायत धनकार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु फर्जी बीपीएल एवं अन्य दस्तावेज के आधार पर आवेदीका संजू कुरिया पति श्रवण कुरिया का चयन किया गया। जिसको लेकर ग्रामीण जो ने जताई आपत्ति कहा फर्जी तरीके से की गई नियुक्ति महिला बाल विकास विभाग पर उठी उंगलियां कहां यह नियुक्ति साट गाट से की गई है, भर्ती निकलने की दिनांक में 2 दिन के अंदर 10 अंकों की पात्रता के लिए फर्जी तरीके से पटवारी पंकज मालवीय सरपंच मालती अरुण साव ,सचिव संतोष वर्मा की साठ-गाठ से बीपीएल जारी करवा कर आवेदन किया गया था । जबकि बीपीएल धारक श्रवण पिता सुखराम वहां का स्थाई निवासी नहीं है नहीं ग्राम में उसका घर है नहीं उसके नाम पर किसी जगह का कोई पट्टा है , श्रवण कुरिया वर्तमान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लड़की बाई का दामाद है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में चयन होने के लिए फर्जी तरीके से अपने दस्तावेज पहले से बना रखे थे। जिन सरपंच सचिव और सहायक सचिव ने उनके वोटर आईडी आधार कार्ड फर्जी बनवाने में मदद की वो डेढ़ वर्ष से निलंबित है और उन पर 26 लाख रुपए की भ्रष्टाचार की राशि की वसूली निकली है, और हाई कोर्ट जबलपुर से कैसे भी चल रहा है।

2 दिन में बने फर्जी बीपीएल के आधार पर आवेदन का पता जब ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत सिराली तहसीलदार महोदय भरत अहिरवार से लिखित रूप में की थी, जिनके द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि जल्दी जांच कर कर उसे निरस्त कर दिया जाएगा।