फीता काटकर सांसद ने किया लोकार्पण, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

 स्वतंत्र समय, माचलपुर

शनिवार को दोपहर में राजगढ़ जिले की नगर परिषद माचलपुर के गोघटपुर रोड़ पर स्थित 1 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन कार्यालय भवन व 50 लाख की लागत से निर्मित नवीन बस स्टैण्ड का लोकार्पण सांसद रोड़मल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक व भाजपा विधायक प्रत्याशी हजारीलाल दांगी, पूर्व विधायक पूरसिंह पँवार, नगर परिषद अध्यक्ष गीताबाई मालवीय, भाजपा पदाधिकारीयों व भाजपा समर्थित पार्षदों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम से कांग्रेस विधायक प्रियव्रतसिंह सहित नगर परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्माबाई व कांग्रेस पार्षद नदारद रहे। स्वागत समारोह, अतिथियों के संबोधन के बाद सांसद रोड़मल नागर ने शीला पट्टिकाओं से परदा उठाया और उसके बाद मेन गेट का फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद विजय गुप्ता ने किया।

7 करोड़ 15 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन

नगर परिषद इंजीनियर गोविन्दसिंह ने बताया  कि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वार्ड क्र. 1 फलोदी विहार कॉलाने के समीप नवीन कार्यालय भवन  – लागत 1 करोड़ व वार्ड क्र. 15 मसानिया तलाई में नवीन बस स्टैण्ड निर्माण लागत 50 लाख का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना चतुर्थ चरण के अंर्तगत 1 करोड़ 94 लाख से नगर के विभिन्न वार्डों में निर्मित होने वाले सी.सी. रोड़ व नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।  इसके साथ ही प्रचलित कार्य एच.पी. गैस एजेन्सी के सामने 70 लाख से निर्मित दुकानें व अम्बेडकर पार्क के समीप 25 लाख से निर्मित दुकानें व टेण्डर लगाये गये प्रचलित कार्य अमृत 2.0 अंर्तगत वॉटर सप्लाई स्कीम -लागत 188 लाख, कायाकल्प 2 अंर्तगत सीसी रोड़ व नाली निर्माण – लागत 50 लाख, अमृत 2.0 अंर्तगत पार्क निर्माण कार्य – लागत 12 लाख, अमृत 2.0 अंर्तगत तालाब सौंदर्यीकरण कार्य – लागत 25 लाख के कुल राशि 7 करोड़ 15 लाख के विकास कार्य या तो टेण्डर लगा दिये गये हैं या प्रचलित हैं का लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ है।

विधायक व कांग्रेस उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया बहिष्कार

आनन फानन में आचार संहिता लगने से पहले नगर परिषद द्वारा किये गये भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करने से कांग्रेस पार्षदों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया, कि नगर परिषद द्वारा प्रोटोकॉल के विपरित विधायक व पार्षदों को शुक्रवार को देर रात्रि में कार्यक्रम की सूचना दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कार्यक्रम से पूर्व दिग्विजय शॉपिंग काम्पलेक्स के सामने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। पार्षद प्रतिनिधि दयाराम राठौर ने कहा, कि आज जो लोकार्पण होने जा रहा है। इसमें प्रोटोकॉल के तहत विधायक को समय पर सूचना होना चाहिये। यह कार्य हमारी सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे जयवर्धनसिंह की विशेष निधि से स्वीकृत हुआ था। आज ये लोग श्रेय लेने के लिये काम कर रहे है। इन्होने कोई काम नहीं किया है। सांसद को लोकार्पण के लिये बुलाया है, जबकि उन्होने इस क्षेत्र में एक ईंट भी नहीं लगाई है। चुनावी फायदा लेने के लिये आनन फानन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।