फूफ थाना बना कमाई का अड्डा नामक पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्वतंत्र समय, भिण्ड

जिले में पुलिस द्वारा रेत, गिट्टी, भूसा, तूरी आदि वाहनों से अवैध वसूली कराये जाने की खबरें अक्सर मिलती रहती हैं, जिसके चलते जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा कई बार अवैध रेत उत्खनन व मिट्टी खनन करने वाले वाहनों को भी पकड़ा है और पूर्व में अमायन थाना अंतर्गत अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों से वसूली कर रहे प्राइवेट कटरों की एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया था जिसमें वसूली की एक डायरी भी मिली थी लेकिन मौके से बसूली करने वाले भाग गये थे। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक पोष्ट व लाइव वीडियो अन्नू भदौरिया द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से वायरल किया है जिसमें उन्होंने फूप पुलिस पर वसूली कराने का आरोप लगाया है, उन्होंने अपनी वायरल पोष्ट में लिखा है कि फूफ थाना बना कमाई का अड्डा, फूफ थाना प्रभारी ने दिया प्राइवेट कटरों को वसूली काठेका, गाड़ी वालों के द्वारा पैसे न देने पर उनके साथ करते हैं मारपीट। वहीं यह भी आरोप लगाया है कि एक आरक्षक के हाथों में लाखों रुपये महीने का मैनेजमेंट, कब मिलेगी ट्रांसपोर्टरों को अवैध वसूली से मुक्ति सहायता के लिए बनाई गई पुलिस की दम पर हो रही वाहन चालकों से लूट। इतना ही नहीं एक लाइव वीडियो भी उसी आई डी रात्रि में चलाया गया है जिसमें लोगों द्वारा दिखाया जा रहा है कि रात्रि में थाना खाली पड़ा है कोई भी ड्यूटी पर नहीं है, क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं।
जब इस संबंध में फेसबुक पर पोष्ट करने वाले युवक से बात की तो उसने बताया कि प्राइवेट लडक़ों ने एक पुलिस आरक्षक के संरक्षण में वाहनों से वसूली करने की लूट मचा रखी है, चंबल का रेत भी बेचा जा रहा है। अब हम बात करें वसूली की तो कोई नई बात नहीं है देखना ये होगा क्या इस मामले में बरिष्ठ अधिकारी कोई संज्ञान लेते हैं या वसूली का खेल ऐसे ही चलता रहेगा?
थाना प्रभारी से जब इस संबंध मे बात करनी चाही तो कॉल इंगेज आता रहा शायद नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से कॉल नहीं लग सका।