स्वतंत्र समय, श्रीधाम
समीपवर्ती ग्राम बगासपुर स्थित लगभग 210 वर्ष पूर्व स्थापित अति प्राचीनतम देवाधिदेव 1008 श्री विघ्नहर पारसनाथ जैन मंदिरजी में विराजमान अतिशय कारी ऐतिहासिक जिन प्रतिमाओं का कल 1 जनवरी 2024 सोमवार को प्रात:8 बजे नूतन नए वर्ष के प्रात: काल की स्वर्णमय बेला के शुभ पावन अवसर पर परम तपस्वी इस युग के जेष्ठश्रेष्ठ विश्व वंदनीय प्रात:स्मरणीय संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर महामुनिराजजी के मंगल आशीर्वाद एवं परमपूज्य 108 श्री प्रणम्यसागर महाराजजी परमपूज्य मुनिवर 108 श्री चंद्रसागर महाराजजी की प्रेरणा से विधानाचार्य शुभमजैन गुरुकुल जबलपुर कुशल निर्देशन में संगीतमय स्वर लहरियो की धुन पर देवाधिदेव भगवान जिनेंद्रदेव विघ्नहर संकटहर 1008 श्रीपारसनाथ जिनेंद्र देवजी का भव्य महामस्तकाभिषेक एवं श्री कल्याण मंदिर विधान पूर्ण विधिविधान मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा,आज वर्ष 2023 समापन की बेला पर 31 दिसंबर की रात्रि में 9 बजे से देवाधिदेव1008 श्री विघ्नहर पारसनाथ भगवानजी की संगीतमय धुन पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया है,बगासपुर में भव्य महामस्तकाभिषेक महोत्सव कार्यक्रम बगासपुर आनेजाने के लिए कमेटी द्वारा निशुल्क वाहन की व्यवस्था के साथसाथ अतिशय क्षेत्र बगासपुर में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की गई है समस्त श्रावक श्राविकाओ श्रद्धालुबंधुओं से भव्य महामस्तकाभिषेक समारोह में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर धर्म लाभ उठाकर पुण्यार्जक बनने की अपील कमेटी अध्यक्ष राजेशजैन महामंत्री प्रसन्न जैन (भानु) व आयोजक समिति श्रीपारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बगासपुर एवं सकल जैन समाज गोटेगांव ने की है।