स्वतंत्र समय, श्रीधाम
विगत दिवस समीपवर्ती ग्राम गोरखपुर में गोटेगांव विधानसभा के प्रत्याशी महेंद्र नागेश के समर्थन में जैन समुदाय को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलादसिंह पटेल ने कहाकि भाजपा और मोदी जी ने इतिहास बदला है भाजपा ने कभी सौदेबाजी नहीं की है जनता को सम्मानित और समृद्ध किया है एक समय था,जब हमारी पीढ़ी ने राम मंदिर टूटने की दारूण कथा का इतिहास पढ़ा और गुलामी की जंजीरों के दर्द को किताबों के जरिए महसूस किया,लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नरेंद्रमोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब इतिहास बदल गया है,अब हमारी आने वाली पीढिय़ां श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण की गौरव गाथा पढ़ेंगे,भारतीय जनता पार्टी ने देश के लिये ऐसे कई जरूरी काम किए हैं,जो कांग्रेस को आजादी के वक्त ही पूर्ण करने थे, लेकिन कांग्रेस ने देश को कभी अपना नहीं समझा,आदिवासियों की आन-बान-शान के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा को वास्तविक सम्मान दिलाने का बीड़ा भी भाजपा ने ही उठाया,कांग्रेस के नेता केवल बोलते रहते हैं,लेकिन जमीन पर कुछ नहीं करते,उनके नेता दिनरात झूठ बोलते हैंकि किसी भी तरह से सत्ता पर कब्जा जमाने की फिराक में रहते हैं,नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा के ग्राम गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे,सभा के पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल का पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
भाजपा ने सौदा नहीं अधिकार दिया
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहाकि कांग्रेस गलतफहमी में हैकि लाड़ली बहना जैसी योजनाएं भाजपा की ओर से जनता को लालच के रूप में दी गयी है,जबकि ऐसा नहीं है,ये प्रदेश की मातृशक्ति का अधिकार था,जो भाजपा की शिवराज सरकार ने उन्हें प्रदान किया,भाजपा की एक भी योजना ऐसी नहीं है,जिसमें लालच का भाव हो सारी योजनाएं जनता के अधिकारों की पूर्ति के लिये तैयार की गयीं,कांग्रेसियों से सवाल ये किए जाने चाहिए कि उनकी सरकारों ने कभी इस दिशा में कुछ क्यों नहीं सोचा, कांग्रेस केवल आरोप लगाने के लिये है या झूठे वादे करने के लिए इनके नेताओं को अपनी ही घोषणा के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं होती, सब अलग अलग बयान देते हैं,
भाजपा विकास की शर्त पर मांग रही वोट
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल ने कहाकि भाजपा अपने विकास और संकल्प को सामने रखकर आपसे वोट का आग्रह कर रही है,पीएम आवास, शौचालय,घर-घर शुद्ध जल और उज्ज्वला गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं से ये प्रमाणित हो चुका है कि भाजपा को वोट देने के अच्छे नतीजे प्राप्त होते हैं इसलिए आज चुनाव के दिनों में हम जनता की अदालत में इंसाफ की उम्मीद से आए हुये हैं,उन्होंने मातृशक्ति से आग्रह कियाकि वे कांग्रेस के बहकावे में आने के बजाए दोनों पार्टियों के कामकाज और चरित्र की तुलना करें और फिर किसी आशीर्वाद देना है,ये तय करें।
महेंद्र ने जनता की सदैव की सेवा
केंद्रीय मंत्री श्री पटैल ने गोटेगांव विधानसभा के प्रत्याशी महेंद्र नागेश को जनता का सेवक बताते हुए कहा कि जनपद और जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष रहते हुये महेंद्रनागेश लगातार जनता के विकास में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं इसलिए वे आज विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के लिये आपकी शरण में हैं इन्हें अपने मत का आशीर्वाद दीजिए और अपने क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त कीजिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में अनेक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताबंधु मातृशक्ति व ग्रामवासी उपस्थित थे।