बप्पा के दर्शन करने सज धज कर एंटीलिया पहुंची Mouni Roy, कजरारे नैनों से फैंस पर चलाए तीर September 22, 2023 by Editor Post बप्पा के दर्शन करने सज धज कर एंटीलिया पहुंची Mouni Roy, कजरारे नैनों से फैंस पर चलाए तीर अंबानी परिवार के घर आए बप्पा का स्वागत करने के लिए पूरा बॉलीवुड एक ही छत के नीचे उमर पड़ा. अंबानी परिवार के घर आए बप्पा का स्वागत करने के लिए पूरा बॉलीवुड एक ही छत के नीचे उमर पड़ा. इसी खास मौके पर टीवी से बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी नागिन Mouni Roy भी पहुंचीं थी. इसी खास मौके पर टीवी से बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी नागिन Mouni Roy भी पहुंचीं थी. Mouni Roy ने इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे वो एक नई दुल्हन की तरह दिखाई दे रही है. Mouni Roy ने इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे वो एक नई दुल्हन की तरह दिखाई दे रही है. वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस Mouni Roy पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही है. वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस Mouni Roy पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस Mouni Roy का किलर लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस Mouni Roy का किलर लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Mouni Roy ने इस साड़ी के साथ गले में गोल्डन कलर का हार और एक लंबा हार पहना, इसके साथ ही कान में झुमके भी पहने रखी है. Mouni Roy ने इस साड़ी के साथ गले में गोल्डन कलर का हार और एक लंबा हार पहना, इसके साथ ही कान में झुमके भी पहने रखी है. इन फोटोज को शेयर कर Mouni Roy ने कैप्शन में लिखा- ‘लवर ऑफ द क्लासिक.’ इन फोटोज को शेयर कर Mouni Roy ने कैप्शन में लिखा- ‘लवर ऑफ द क्लासिक.’ Mouni Roy की जल्द ही 13 अक्टूबर को वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. Mouni Roy की जल्द ही 13 अक्टूबर को वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.