स्वतंत्र समय, खुरई
खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भगतसिंह, संत कंवरराम और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वार्डों की संयुक्त नुक्कड़ सभा में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जो अगला चुनाव होगा उसमें 33 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं ही चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून पास किया है। नगरीय निकाय और पंचायतों में 50 प्रतिशत सीटें पहले ही महिलाओं को आरक्षित हैं। खुरई में कानून व्यवस्था को सख्ती के साथ चौकस किया है, यहां महिलाओं के साथ कोई अभद्रता नहीं कर सकता। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को लखपति बहना बनाने के संकल्प पर भाजपा सरकार काम करेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन पांच सालों में खुरई में मेडिकल कॉलेज होगा, यूनिवर्सिटी होगी। यहां उद्योगों का जाल बिछेगा ताकि सबको यहीं रोजगार के पर्याप्त अवसर हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपने दस साल में अपनी आंखों के सामने बदलती खुरई को देखा है। हमने सिर्फ खुरई का विकास ही नहीं किया, सम्मान भी बढ़ाया है। सडक़ें, नालियां, मंदिर, धर्मशालाएं, डोहेला, किला मैदान, ताल तलैया, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, शादीघर, 20 पार्क, स्पोट्र्स कांप्लेक्स, सिविल अस्पताल, ब्लड बैंक कितना कुछ है जो बदल गया। चुनाव के बाद 80 करोड़ की लागत से शहर की पूरी डामर सडक़ों को सीसी में बदलने का काम शुरू हो जाएगा। बिजली, पानी की भरपूर सुविधा हो गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह चुनाव रिकॉर्ड बनाने का चुनाव है। अधिक मतदान से ही रिकॉर्ड बनेगा तो 17 नवंबर को घरों से मतदान के लिए निकलें। भाजपा की जीत के रिकॉर्ड का लाभ खुरई के विकास को भी होगा यह तय है।