नगर परिषद भैंसदेही द्वारा उत्तम व्यवस्था आकर्षक लाईटिंग, दीप महोत्सव मनाया गया
राम राव अतुलकर/ बेतुल-पूर्णा नगरी भैंसदेही के ऐतिहासिक गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर के रूप में सर्वलोकप्रिय प्राचीन शिवमंदिर संस्थान भैंसदेही पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के चरणों में माथा टेक कर मंगल कामनाए की, नगर परिषद भैंसदेही द्वारा नगर के प्रथम नागरिक मनीष सोंलकी, उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुमसिंह किलेदार, पार्षद जयसिंग कापसे, कृष्णा केरू पिपरदे, श्रीमति निर्मला संतोष महाले, श्रीमति प्रीता संजय सिंह कौशिक, श्रीमति लीला गोलू राठौर, श्रीमति सुषमा राजकुमार प्रजापति, श्री ब्रम्हदेव कुबडे, श्रीमति तारा मदन पाल, श्री आशुतोष राठौर, श्री सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री महेश थोटेकर, श्रीमति उर्मिला संगीतराव मोहरे, श्रीमति परि शोहेब विन्ध्यानी के मार्गदर्शन में शिवमंदिर पर साफ सफाई व्यवस्था, आकर्षक लाईटिंग, दीपमहोत्सव का आयोजन करते हुए श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो इसका उचित प्रबंध किया गया।
शुद्ध पेयजल, उपवास खिचडी, रसवंती, काॅफी, चाय, मठापान, प्रसाद का किया वितरण
प्राचीन शिवमंदिर संस्थान पर नगर के शिवभक्तो द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार से फलहार की व्यवस्था की गई। जिसमें शुद्ध पेयजल नगर परिषद भैंसदेही, अल्पहार साबुदाना खिचडी वार्ड क्रमांक 03 पार्षद कृष्णा केरू पिपरदे, गन्ने का रस प्रसाद श्याम मित्र मंडल भैंसदेही, मठापान विश्वामित्र (पप्पु यादव), चाय-काफी दादाजी पदयात्रा महाकाॅल गु्रप गुरूदास नरवरे, लखन नरवरे, देवीराम नरवरे, उमा नरवरे, 13 क्विटंल साबुदाना खिचडी धर्मक्षेत्र में अग्रणी कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष धर्मेंन्द्र मालवीय, शेखर मालवीय, उनकी पुज्य माताजी, प्रसाद वितरण संतोष धोटेकर, बंटी राठौर, पंकज राठौर, दिनेश छित्कारे, निरज विजयकर पियुष राठौर, शिवाजी सेवा समिति द्वारा देर रात तक लंगर चालकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
नगर परिषद भैंसदेही द्वारा उत्तम व्यवस्था, आकर्षक लाईटिंग के साथ दीपमहोत्सव मनाया गया
प्राचीन शिवमंदिर संस्थान पर लगभग महाशिवरात्री पर्व के 15 दिवस पूर्व शिवमंदिर संस्थान की नगर के प्रत्येक शिवालयों पर साफ-सफाई व्यवस्था चाक चैबंद की गई, प्राचीन शिवमंदिर संस्थान के अतिरिक्त नगर परिषद भैंसदेही द्वार पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलदेार, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सांेलंकी समस्त पार्षद गणों, के मार्गदर्शन अनुसार आकर्षित लाईटिंग से मंदिर प्रांगण को जगमगाया गया, सांयकालीन सत्र में दीप महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 5100 दीपों की श्रृंखला बनाकर दीपमहोत्सव मनाया गया। दीप महोत्सव में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोंलकी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति रीता डहेरिया, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, बंटी आर्य, पार्षद कृष्णा पिपरदे, आशुतोष राठौर, सुरजीत सिंह ठाकुर, महेश थोटेकर, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल, श्रीमति पदमा सिंह किलेदार, श्रीमति निलम सिंह ठाकुर, भाजपा युर्वा नेता अमित उघडे, विजय वाघमारे शंकर राय, सोनू राठौर, के साथ नगर की मातृशक्ति बहने बुजुर्ग युवाओं बच्चों ने बड चढकर हर हर महादेव के जयकारों के साथ दीप महोत्सव मनाया नगर परिषद भैंसदेही द्वारा जो आकर्षक लाईटिंग की गई थी उससे साज सज्जा के साथ सैकडो लोगो ने मित्र मंडलियों के साथ, परिवार जनों के साथ सेल्फि खींचकर नगर परिषद को धन्यवाद दिया।
साप्ताहिक बाजार परिवर्तन स्थल पर लगाने हेतु परिषद ने माना व्यापारियों का आभार।