स्वतंत्र समय, राहतगढ़
गांधी जयंती के अवसर पर अलग अलग ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक के सेमरामेडा, पथरिया, गंभिरिया, जैसीनगर ब्लॉक मेंं मानेसिया, मुढरी, मुंडी सिंगार, मसुरहाई, ढकरई, बंजरिया, बम्होरी घाट, जोहरिया शेख, हसरई, सागर ब्लॉक बरखेड़ी सुवंस, हफसिली, सिलेरा, खानपुर, बरारू, ग्यागंज, हनोताए मेंं ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई इसमें एजेंडा में अन्य मुद्दों के साथ बाल विवाह मुक्त ग्राम का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
सभा में कृषक सहयोग संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पंचायत को बाल विवाह बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया उसे पर चर्चा की गई। सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों ने पंचायत को बाल विवाह मुक्त घोषित करने ठहराव प्रस्ताव रखा जिस पर सभा ने सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए गांव को बाल विवाह मुक्त ग्राम की घोषणा की। साथ ही गांव में बाल विवाह न करने न होने देने की शपथ दिलाई गई। आयोजित विशेष ग्राम सभा में कृषक सहयोग संस्थान सामुदायिक कार्यकर्ता हरनाम सिंह, देवेंद्र सिंह, दिवाकर गंधर्व, लक्ष्मी अवस्थी, अनिल पटेल, आरती सेन, नंदनी चढ़ार, गीता यादव, मनीष यादव, चंचल, शोभना चढ़ार, नीलू सेन, सोमदत्त सेन ने लगातार ग्रामीणों को जागरूक किया उन्होंने गांव में जाकर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान गांव की स्कूलों में सामूहिक शपथ दिलाई और घर घर पारिवारिक शपथ दिलाई। अभियान में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। संस्था में जिला समन्वयक अनिल रैकवार ने बताया कि बाल विवाह के खिलाफ यह जागरूकता अभियान नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित और विश्व प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के आवाहन पर चलाया जा रहा है। जिन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की अपील की है।