स्वतंत्र समय, इंदौर
नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने भाम्बी समाज कम्युनिटी हॉल गोमा की फेल, मालवा मिल कम्युनिटी हॉल, पंचम की फेल स्थित शासकीय स्कूल, आनंद बाजार क्षेत्र स्थित शासकीय स्कूल, नेहरू नगर शासकीय स्कूल क्रमांक 96 सहित शहर के विभिन्न शासकीय स्कूल व परिसर में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान पूर्व मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्था, जिनमें मतदान केन्द्र पर मरम्मत कार्य, रंग-रोगन, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर शौचालय के साथ ही मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग, दिव्यांगजन के मतदान केन्द्र तक जाने हेतु मार्ग/रैम्प की व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र, बूथ क्रमांक व अन्य आवश्यक जानकारियां केन्द्र पर अंकित करने के संबंध में भी दिशा-निर्देशदिए गए। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज चौरसिया, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।