बिजली बिल की ‘सब्सिडी’ पर हर माह ‘153 करोड़’ का फटका

स्वतंत्र समय, इंदौर

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही अटल गृह ज्योति योजना का लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा है लेकिन इस योजना पर सरकार द्वारा जा रही सब्सिडी से सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए का फटका लग रहा है। नवंबर महीने में केवल मालवा और निमाड़ के विभिन्न जिलों के करीब सवा 32 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिला है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 153 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। इंदौर जिले में करीब 19 करोड़ रुपए की सब्सिडी बांटी जा रही है। कांग्रेस के एक साल के शासनकाल में कमलनाथ सरकार 100 यूनिट तक एक रुपए में बिजली बिल की योजना शुरू की थी। उसके बाद आई शिवराज सरकार ने इस योजना को अटल गृह ज्योति योजना का नाम देकर अलग-अलग दर निश्चित की है। इस चुनाव में भी बिजली के बिल की योजना प्रमुखता से उठी थी।

इंदौर स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस योजना के अंतर्गत मालवा-निमाड़ के 32.27 लाख उपभोक्ताओं को नवंबर में लाभान्वित किया है। इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से मात्र 100 रुपए में प्रदान की जाती है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान करीब 153 करोड़ सब्सिडी प्रदान की गई है। सबसे ज्यादा इंदौर जिले के करीब पांच लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

30 दिन के आधार पर होता है आकलन

योजना में खपत का आकलन महीने के 30 दिन के आधार पर होता है। 30 दिन के दौरान 150 यूनिट व औसत पांच यूनिट दैनिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना के पात्र हैं। मालवा-निमाड़ में 32 लाख 26 हजार उपभोक्ताओं में से 19 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व करीब सवा 13 लाख उज्जैन संभाग के हैं।

अधिकतम 560 रुपए तक बिल

इंदौर जिले में करीब पांच लाख उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए हैं। इन्हें करीब 19 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह धार जिले में 3 लाख, उज्जैन जिले में 2.99 लाख, खरग़ोन जिले में 2.83 लाख, रतलाम जिले में 2.37 लाख, मंदसौर जिले में 2.31 लाख, देवास में 2.31 लाख, बड़वानी जिले में 2.08 लाख, खंडवा जिले में 1.99 लाख, झाबुआ जिले में पौने 2 लाख उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए है। इसी तरह अन्य जिलों में 85 हजार से लेकर 1.50 लाख उपभोक्ता गृह ज्योति योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं। पात्र उपभोक्ताओं को अधिकतम 560 रुपये प्रति उपभोक्ता की सब्सिडी दी गई है।

अटल गृह ज्योति योजनाः कौन हैं पात्र

  1. 30 दिन के दौरान 150 यूनिट व औसत पांच यूनिट दैनिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता
  2. नवंबर की कुल सब्सिडी 153 करोड़ रुपए
  3. इंदौर जिले में सब्सिडी 19 करोड़

कहां पर कितने उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी

जिला                   उपभोक्ताओं की संख्या
इंदौर जिला                 500000
धार जिला                  300000
उज्जैन जिला             299000
खरग़ोन जिला           283000
रतलाम जिला           237000
मंदसौर जिला           231000
देवास जिला             231000
बड़वानी जिला         208000
खंडवा जिला           199000
झाबुआ जिला         175000