स्वतंत्र समय, सागर/बिलरहा
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को ग्राम बिलहरा में महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मंत्री श्री राजपूत ने 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 2 अक्टूबर भारत देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन इस देश को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नेता समाज सुधारक मिले थे। भारत को आजादी दिलाने में पहला नाम महात्मा गांधी का है तो समाज सुधार और महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने में संघर्ष करने में पहला नाम डॉ भीमराव अंबेडकर का आता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि किसी समाज का मूल्यांकन उस समाज में महिलाओं की स्थिति से किया जाना चाहिए। किसी भी देश की उन्नति और विकास के लिए महिलाओं का समुचित विकास होना सर्वोपरि है। मंत्री राजपूत ने बिलहरा बस स्टैंड पर 1.30 करोड़ की लागत से निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं संजीविनी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 2.5 करोड़ की लागत से स्वीकृत बस स्टैंड, 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम एवं 2 करोड़ की लागत से स्वीकृत मंगल भवन का भूमिपूजन किया। मंत्री राजपूत ने नगर परिषद बिलहरा में कायाकल्प अभियान के तहत नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 में 3.50 लाख की लागत से राधे कृष्ण मंदिर की बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता लखन चौबे, अशोक मिश्रा, बिलहरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चढ़ार, उपाध्यक्ष इंद्रराज सिंह, संतोष पटेल, जितेंद्र सिंह, मनीष गुरु, सपना दुबे, प्रहलाद सिंह, देवी सिंह राजपूत, कैलेश सोनी, वकील चौबे, सुरेंद्र राजपूत, गौरव गर्ग, भूपेंद्र सिंह, नाना ठाकुर, बृजेश तिवारी, कमलेश अहिरवार, चुरामन, काशीराम अहिरवार, नंदलाल पटेल, वीरेंद्र ततुवाय सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।