बीजेपी को वोट देने पर महिला के साथ देवर ने की मारपीट

स्वतंत्र समय, सीहोर

भाजपा को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला के साथ उसके देवर के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला की शिकायत पर अहमदपुर थाना पुलिस ने देवर के खिलाफ धारा 294.323,506 34 के तहत मामला तो दर्ज किया है लेकिन अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
इस घटना की राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भी कड़ी निंदा की है। इंसाफ की मांग को लेकर अपने पिता बुजुर्ग रईस के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची फरियादिया समीना बी पति बब्लू खा उम्र 30 साल नि. ग्राम बरखेड़ा हसन ने बताया की 4 दिसंबर सोमवार को करीबन शाम 05 बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशियां मना रहे थे इसी दौरान मेरा देवर जावेद खा पिता बहीद खा मुझसे बोला कि बोट तूने बीजेपी को क्यों दिया मेने बोला कि मेरी मर्जी में जहाँ बोट दूंगी इसी बात पर माँ बहन की गंदी गंदी गंदी गालिया देने लगा मैने गाली देने से मना किया तो मेरे साथ हाथ थप्पड़ मुक्कों से मारपीट करने लगा तभी उसकी बीबी उजमा बी ने जावेद को बास की डंडा पकड़ा दिया। जिसके बाद डंडे से जावेद ने मेरे दोनो हाथ गाल एव शरीर में मारा जिससे में बचाव बचाव चिल्लाने लगी तो मेरी आवाज सुनकर हमारे पड़ोस में रहने वाले पडित विद्या सागर ने आकर बीच बचाव किया। मारपीट के दौरान जावेद एवं उजमा कहने लगे हमारी बात नहीं सुनी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। घटना के समय पति घटना के समय पति बबलू खा करने गए हुए थे। घटना में समीना बी को दोनो हाथ गाल पैर सहित शरीर में चोट लगी है। कलेक्ट पहुंची समीना बी ने कहा कि भाजपा को वोट देने की सजा मुझे देवर ने दी है अब मैं इंसाफ के लिए यहां आई हूं मेरे पिता भी मेरे साथ हैं। समीना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का लाभ मुझे मिल रहा है लाडली बहन की राशि भी मुझे मिल रही है मेरे बच्चों को भी लाभ मिला है जिसके लिए मैंने मामा जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीहोर विधायक सुदेश राय को ध्यान में रखते हुए भाजपा को वोट किया था अब वही मुझे इंसाफ दिलाए।