बीजेपी को 20 साल बाद इतनी बड़ी जीत; वोट शेयर : कांग्रेस को आधा फीसद का नुकसान, भाजपा को 7.50 फीसद का फायदा!

राजेश राठौर, भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रिकॉर्डतोड़ जीत मिली है। बीजेपी को 2003 के बाद 20 साल बाद इतनी बड़ी जीत मिली है। बीजेपी ने पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार साढ़े 7 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किए। वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर मात्र आधा फीसदी कम हुआ।

मध्यप्रदेश दो तिहाई बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में खास बात ये है पिछली बार 2018 की तुलना में कांग्रेस का वोट परसेंटेज नाम मात्र का गिरा। यानी कांग्रेस को करीब आधा परसेंट वोट ही कम मिले।इसके बावजूद सीटों की संख्या 114 से घटकर 66 सीटें रह गईं। वहीं, अप्रत्याशित रूप से बीजेपी का वोट शेयर पिछली विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.53 प्रतिशत बढ़ा है। इसी वोट शेयर का कमाल है कि बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी की ये सीटें पिछली बार से 54 ज्यादा हैं।गौर करने वाली बात ये भी है कि अधिकांश पोल सर्वे व एग्जिट पोल में कांग्रेस को 43 फीसदी वोट शेयर तो बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया था।

तीसरे दलों का वोट कहां गया?

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का वोट शेयर देखने से साफ है कि कांग्रेस का वोट शेयर साल 2018 की तुलना में केवल 0.49त्न घटा।इतना कम वोट शेयर कम होने पर कांग्रेस केवल 66 सीट पर सिकुड़ गई।इस चुनाव में तीसरे दलों के साथ ही निर्दलीयों का करारा झटका लगा है।सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के साथ ही निर्दलियों को निराशा ही हाथ लगी है।ऐसे में ये तथ्य मजबूत हो रहा है कि तीसरे दलों के साथ ही निर्दलीयों को मिलने वाला वोट शेयर बीजेपी के खाते में गया है।केवल रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी  ने जीत दर्ज की है।ऐसे में अब चुनाव विश्लेषक ये जानने में जुटे हैं कि बीजेपी को 2018 की तुलना में करीब 7 फीसदी वोट शेयर ज्यादा मिला तो ये किसके हिस्से का है।

वोट शेयर का कमाल देखें

बता दें कि साल 2003 में बीजेपी को मध्यप्रदेश में 42.5 फीसदी वोट मिले थे। और इस प्रकार बीजेपी इस बार से भी ज्यादा 173 सीटें जीतने में सफल रही थी. हालांकि साल 2008 में इस वोट शेयर में गिरावट आई 2008 में बीजेपी को 37.6 फीसदी वोट मिले थे। फिर भी सरकार बना ली थी।इसके बाद 2013 में 44.9 फीसदी वोट मिले। वहीं, 2018 में बीजेपी को करीब 41 फीसदी वोट मिले लेकिन 2023 में पहली बार बीजेपी के वोट प्रतिशत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।