बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन मैनेजर सहित 8 पर चार सौ बीसी का मामला दर्ज, करोड़ों की जमीन सस्ते में नीलाम कर दी

स्वतंत्र समय, भोपाल

आरोपियों में दो अफसरों की पत्नियां सहित एक अधिकारी की बेटी भी शामिल

नये शहर की कोलार थाना पुलिस ने उघोगपति की बैंक में लोन पर गिरवी रखी करोड़ो की बेशकीमती जमीन को सस्ते दामो में बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन मैनेजर, मूल्यांकनकर्ता सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रकरण में तीन महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है, जिनमें दो महिलायें आईएएस, आईआरएस अधिकारियों की पत्नियां है, और एक आयुष विभाग के पूर्व ओएसडी की बेटी है। फरियादी ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसके आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और षड्यंत्र रचने की धाराओ में कायमी की है।

इस बेशकीमती जमीन को नीलाम करने में सिंगल पार्टी ही शामिल हुई

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी आदित्य भटनागर उघोपति है, और अपनी एक्सटोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए साल 2010 में उन्होनें बैंक ऑफ बड़ौदा से चार करोड़ 75 लाख का लोन लिया था। इसके बाद कंपनी को 12 करोड़ 72 लाख का का टर्म लोन भी दिया गया था। लोन लेते समय समय बैंक ने उक्त जमीन का मुल्यांकन कराया था, जो 13 करोड़ 72 लाख से अधिक था। कंपनी द्वारा जनवरी 2016 तक लोन की ईएमआई लगातार जमा की जा रही थीं। दो महीने बाद मार्च 2016 में बैंक ने अचानक खाता नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर दिया। बताया गया है कि इस संपत्ति को लेकर कोई विवाद हुआ जो डीआरटी, जबलपुर में लंबित है। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने सीज जमीन को वैल्युअर की मदद से साल 2021 में 6 करोड़ 22 लाख में नीलाम कर दी। हैरान की बात यह है की इस बेशकीमती जमीन को सस्ते दामों मे नीलाम करने में सिंगल पार्टी ही शामिल हुई थी। आदित्य भटनागर ने कोर्ट में परिवाद दायर कर गुहार लगाई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को प्रकरण दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये। अदालत के आदेश पर पुलिस ने बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक आंचलिक दबाव ग्रस्त आस्ति वसूली शाखा जबलपुर राकेश भाटिया, मुख्य प्रबंधक आरओएसआरबी अरेरा हिल्स एवं आंचलिक दबाव ग्रस्त वसूली शाखा जबलपुर प्रेम सिंह, दून मोटर्स, ज्योति शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एमपी नगर अबरार खान, ओमैन एसेसर्स शिवाजी नगर संदीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता एंड एसोसिएट कस्तूरबा नगर मनोज गुप्ता, लीड मेंबर मुस्कान गुप्ता, सागर लैंडमार्क निवासी सोनू पचौरी, बागपत, उप्र निवासी रेनू चौधरी और ग्लोबस फेव सिटी, चूना भट्टी सुनीता डेहरिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है कि बंजारी में स्थित जो जमीन साढ़े 6 करोड़ नीलाम की गई है, मौजूदा समय में उसकी वैल्यू लगभग 30 करोड़ के आसपास है।