स्वतंत्र समय, शहडोल
रिलायंस कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत करण सिंह पिता शिवभजन सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार 15 नवंबर 2023 को जब वह अपने कार्य से नायक मोहल्ला देवरी गया था तभी अचानक कांग्रेस कमेटी खैरहा का ब्लाक अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी और वीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा गस्त के दौरान वेल नं. 13, 17 के पास मुझे रोक लिये और मुझसे जातिगत गाली गलौज करते हुये कहा कि जा रहा है, तब मैंने बताया कि भैया मै ड्यूटी कर रहा हूं रिलायंस कंपनी की देख भाल में रहता हूं। इतना कहते ही मुझे वीरेन्द्र त्रिपाठी ने मेंरे बाये आँख में जोर से थप्पड़ मार दिया जिससे मेरी ऑख सूज गया है, और दर्द के मारे घटना स्थल पर ही गिर पड़ा, मेरे गिरने के बाद पुन: मुझे वीरेन्द्र त्रिपाठी, व दीपक त्रिपाठी लात घूसा फाईट से मारने लगे जिससे मेरे शरीर के कई अंगो में चोट आई है इनके मारपीट से मेरे शरीर के कई अंगो में अंदरूनी चोट भी आई है। और जाते जाते बोलकर गये है कि गोंड़ साले आज तेरे को बचाये देते है, आगे कभी हमारे सामने नहीं फसना नहीं तुझे जान से मार देगें। पीडि़त ने बताया कि उक्त आरोपी दीपक त्रिपाठी के विरूद्ध पूर्व में भी एस.टी.एस.सी. का प्रकरण दर्ज हुआ, लेकिन अपने पहुंच के दम पर अपराध करके बच जाता है। पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि उक्त दोनो आरोपीगणों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कराकर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।