स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर को भाजपा और आरएसएस प्रयोगस्थली कहते हैं और पिछले तीन दशकों में भाजपा ने यहां अपनी जड़ें गहरे से जमाई हैं। इस चुनाव में भाजपा को तीस साल पहले जैसी सफलता मिली है जब सभी सीटों पर कांग्रेस को मात मिली है। रमेश मेंदोला ने जहां प्रदेश की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव की सीट पर देश-भर के मीडिया की निगाह थी। कई सीटों पर मुकाबला कांटे का बताया जा रहा था लेकिन आखिरकार मुकाबला एकतरफा रहा। पांच नंबर और देपालपुर में जरूर कुछ हद तक कांग्रेस दम भरती नजर आई लेकिन यहां भी जीत का मार्जिन सम्मानजनक ही रहा।
इंदौर एक की बात करें तो कैलाश विजवयर्गीय को मैदान में उतारकर भाजपा ने पूरे चुनाव को ही रोचक बना दिया। दरअसल, भाजपा के सामने यहां प्रत्याशी चयन को लेकर भी काफी माथापच्ची थी। सुदर्शन गुप्ता यहां से तीन बार चुनाव लड़ चुके थे और पिछली बार कांग्रेस के संजय शुक्ला के हाथों हारे थे। पार्टी आलाकमान कार्यकर्ताओं में उनके प्रति असंतोष को देखते हुए उन्हें दांव पर लगाने के मूड में नहीं थी। ऐसे में भाजपा ने अपना तुरुप का इक्का चल दिया और कैलाश ने ऐन वक्त पर मोर्चा संभाला। इस बार कहीं भी कैलाश की वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी उन्हें आजमाने का सोच भी नहीं रही थी क्योंकि पिछले चुनाव में उनके बेटे आकाश ने तीन नंबर से मैदान संभाला था।
तीन नंबर सीट पर नहीं चली जोशी परिवार की
इंदौर 3 में कांग्रेस को खाता खोलने की उम्मीद थी लेकिन भाजपा की रणनीति कांग्रेस पर भारी पड़ी। कांग्रेस ने महेश जोशी परिवार की जड़ें देखते हुए इस सीट पर संजय शुक्ला परिवार के ही गोलू शुक्ला को टिकट थमा दिया। नतीजा यह हुआ कि गोलू शुक्ला मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। वहीं इस सीट पर जोशी परिवार में भी आपस में नहीं बन रही थी। सबसे बड़ी चुनौती तीन बार के विधायक अश्विन जोशी थे।
महू में बागी दरबार ले गए रामकिशोर से ज्यादा वोट
महू और देपालपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला कांटे का माना जा रहा था लेकिन देपालपुर में राजेंद्र चौधरी के होते हुए भी भाजपा के मनोज पटेल ने जीत हासिल की। राजेंद्र चौधरी के समर्थकों ने इंदौर में पटेल के टिकट काटने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था। वहीं महू में भी भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए रामकिशोर शुक्ला कांग्रेस के खाते में जीत नहीं डाल सके। उल्टे कांग्रेस के बागी अंतर सिंह दरबार शुक्ला से ज्यादा वोट ले आए। यहां कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर को 29,144 मत मिले तो निर्दलीय दरबार को 68,597 मत मिले। इसके अलावा निर्दलीय प्रदीप मावी को भी 11,394 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी को उषा ठाकुर को 95,577 वोट मिले।
मेंदोला बन गए रिकॉर्डधारी
कांग्रेस का चिंटू चौकसे को टिकट देना दो नंबर विधानसभा में कोई कमाल नहीं कर पाया। मेंदोला ने इस सीट पर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वे 1 लाख 6 हजार 563 वोटों से जीते। इसके साथ ही चौथी बार विधायक बने। वहीं पांच नंबर में पिछली बार नजदीकी मुकाबले में जीते महेंद्र सिंह हार्डिया इस बार भी मैदान में थे। यहां आलाकमान ऐनवक्त तक उन्हें टिकट देने को लेकर पसोपेश में था। आखिर बाबा पर ही आलाकमान ने दांव चला और यह दांव कामयाब भी हुआ।
ये बोले- भावी माननीय और पराजित प्रत्याशी
भाजपा राजस्थान और छग में लाड़ली बहना योजना के बगैर जीतीः विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबरदस्त नेतृत्व के कारण जीती है। इंडिया गठबंध में जाएगा कौन-कौन? पता नहीं कौन सा नया गठबंधन बन जाए। कांग्रेस के नेता हेलिकॉप्टर में घूमते हैं, एसी कमरों में रहते हैं, उन्हें जमीनी हकीकत पता नहीं है। मैंने इंदौर में 9 और प्रदेश में 160 सीटें जीतने का दावा किया था। लाड़ली बहना पर कहा कि ये योजना राजस्थान में थी क्या, छत्तीसगढ़ में थी क्या। फिर भी वहां भाजपा जीती है।
स्थिति को समझेंगे, काम करेंगे और फिर लड़ेंगेः जीतू पटवारी
कांग्रेस के राऊ प्रत्याशी जीतू पटवारी परिणाम पर बोले यह लोकतंत्र हैं, चुनाव में हार जीत चलती रहती है। जनता सिफऱ् पांच साल के लिए ही चुनती हैं। स्थिति को समझेंगे, काम करेंगे और फिर लड़ेंगे।
हार का आकलन करेंगे : संजय शुक्ला
संजय शुक्ला ने कहा कि अब परिणामों से कोई उम्मीद नहीं हैं। आगे समझेंगे। यहां जीत से ज्यादा हार की चर्चा हो रही है। हम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर इस हार का आकलन करेंगे।
जनता का आशीर्वाद : मधु वर्मा
राऊ सीट से विजयी मधु वर्मा ने कहा कि राऊ की पूजनीय जनता के असीम आशीर्वाद, अद्भुत प्रेम एवं सहयोग से भाजपा को प्रचंड जीत मिली है जिसका मैं ऋणी एवं आभारी हूं। आपके इस विश्वास पर मैं सदैव तत्परता के साथ सेवारत रहूंगा।
पीएम और कल्याणकारी योजनाओं की वजह से जीते : मालिनी
इंदौर 4 की भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने कहा कि 150 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त थे लेकिन जनता 160 के पार पहुंचा देगी, यह अनुमान नहीं था। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जादू और मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से जीते हैं।
लाड़ली बहना ने जिताया : उषा ठाकुर
महू से भाजपा प्रत्याशी रहीं उषा ठाकुर ने कहा कि जीत का श्रेय मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना को जाता है। इस योजना ने भाजपा को जीत का आशीर्वाद दिया।
पुन: सेवा का दायित्व सौंपा : सिलावट
सांवेर के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने कहा कि इस अपार स्नेह और विश्वास से परिपूर्ण आशीर्वाद के लिए सांवेर की समस्त देवतुल्य जनता जनार्दन का हृदय से धन्यवाद एवं आभार। मुझ पर विश्वास जताते हुए आपने एक बार पुन: सेवा का दायित्व सौंपा है उसे शिरोधार्य कर अहर्निश सांवेर की सेवा में समर्पित रहूंगा।