स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मप्र विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारे गये भाजपा के 12 कद्दावर और वरिष्ठ प्रत्याशियों की घेराबंदी के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। रणनीति के तहत इन भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में घेराबंदी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस ने मीडिया विभाग के तेजतर्रार प्रवक्तागणों को सौंप
दी है।
दिग्गज भाजपा प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्रों में रहकर कांग्रेस के प्रवक्ता, भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार को धार देने, मुद्दों को पकडऩे और कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात मीडिया के समक्ष रखने का काम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इन प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे कहा है कि वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस तक इन क्षेत्रों में अपना डेरा डालें और आक्रामक तरीके से प्रामाणिकता के साथ इन भाजपा प्रत्याशियों के विरूद्व प्रतिदिन घेराबंदी करें। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया कंट्रोल रूप भी स्थापित किया है जो प्रतिदिन समूचे 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने जिला प्रवक्ताओं के माध्यम से समूची जानकारी एकत्र करेगा, साथ ही मार्गदर्शन भी देंगे। प्रवक्तागण प्रतिदिन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले सभी घटनाक्रमों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष सिंह परिहार व फरहाना खान कांग्रेस मीडिया विभाग की कंट्रोल रूम प्रभारी होंगी।