स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 अब अंतिम चरणों में जा पहुंचा है। प्रदेश में 15 नवंबर से चुनावी शोरगुल पूरी तरह बंद हो जाएगा और 17 नवंबर को मतदान की तारीख तय है। ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी डोर टू डोर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से जीवंत संपर्क बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। इसी क्रम में गोविंदपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर जनमिलन के माध्यम से अपनी विधानसभा के रहवासियों से मिल रहीं है और संवाद कर रहीं है। जनमिलन के दौरान भाजपा प्रत्याशी को बच्चों का प्यार, युवाओं का प्रोत्साहन व बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
जनमिलन के दौरान भाजपा प्रत्याशी जहां पहुंच रही है वहां जन सैलाब उमड़ रहा है। कृष्णा गौर नें कहा कि गोविंदपुरा विधान सभा सीट पर चुनाव कृष्णा गौर नहीं बल्कि इस क्षेत्र का एक-एक देवतुल्य नागरिक लड़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने कहा कि गोविंदपुरा के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। गोविंदपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर नें वार्ड 55 एवं 56 साकेत मंडल में बागमूगालिया स्टॉप, डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी कि मूर्ति पर माल्यार्पण, नोबल स्कूल, दीक्षा नगर, नंद गांव, रामेश्वरम, अरविंदविहार, एक्सटेन बाजार, नीम पार्क, कटारा स्कूल, 70 क्वाटर्स, नरेन्द्र नगर बरेखड़ा पठानी, दो खम्बा चोराहा में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शंकर नगर, मेन चौराहा हनुमान मंदिर पठानी, बजरंग मार्केट, ई सेक्टर बरखेड़ा, डी सेक्टर बरखेडा, विजय मार्केट, ए सेक्टर बरखेडा, संतोषी माता मंदिर बरखेडा, नेहरू मार्केट, बी.डी.ए आवास 4/ सी साकेत नगर, साकेत नगर 3 / डी, साकेत नगर 3 / सी, नूपुर गार्डन, चौहान साहब का मंदिर, साकेत नगर पंचवटी, कृष्णा नगर कृष्ण मंदिर बरखेड़ा पठानी, साकेत नगर 3 / ए, मस्के कॉलोनी, शिव शक्ति मंदिर, होलीवाड़ा ढलान, साकेत नगर 3 /ए, शिव मंदिर, पंचवटी पहुँच कर जनमिलन कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया।