भाजपा ने फूंका चुनाव-प्रचार का बिगुल वरिष्ठ नेताओं ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

स्वतंत्र समय, बैरसिया
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए मुख्य चनावी कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है। कार्यालय का शुभारंभ महाराण प्रताप नगर स्थित राजपूत धर्मशाला में पूजन अर्चना के साथ किया गया। चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होते ही भाजपा ने अपने प्रत्याशी विष्णु खत्री के प्रचार का बुगुल फूंक दिया है। कार्यालय शुभारंभ मौके पर सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में अलग-अलग अंदाज में कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि हम सभी को मैदान में जुट जाना है। वहीं विधायक प्रत्याशी विष्णु खत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो सैना शीतकाल में पसीना बहाती है, उस सैना को युद्धकाल में पसीना नहीं बहाना पडता है। ऐसे ही हमारे कार्यकर्ता है, जो निरंतर मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को हमारे विकास कार्यो के बारे में जनता को बताना है। हमने क्षेत्र में विकास किया है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे सडक़ों की बात करे। यहाँ पर कॉलेज में मात्र 780 विद्यार्थी थे, आज 2800 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इसी तरह सडक़ों के मामले में एक भी गांव ऐसा नहीं बचा , जिसमें सडक़ न हो। हमने हर क्षेत्र में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किये है।इसके अलावा हम भविष्य में भोपाल-बैरसिया मार्ग को फोरलेन सडक़ बनाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही रेलवे लाइन लाना है। विष्णु खत्री ने कहा कि जब पार्टी ने 2013 में यहाँ से प्रत्याशी बनाया था, जब मुझे यहाँ बहुत लोग नहीं जानते थे, लेकिन आप सभी ने मुझे दो बार आशीर्वाद दिया है। मैं यहाँ की जनता का बहुत आभारी हूँ और हमारे शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जिन्होंने मुझ पर तीसरी बार भरोसा जताया है। अंत मे उन्होनें कहा कि आप कमल के फूल का मान रखिये, मैं आपका मान रखूंगा। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शपथ भाजपा प्रत्याशी को जिताने की शपथ दिलाई। इस मौके पर कौशल विकास रोजगार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़, भाजपा नेता राजमल गुप्ता, गोपाल सिंह मीणा, गोविन्दराम गुर्जर, रमेश शर्मा, गोपालदास आगर, राजमल कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण शिल्पी सहित अनेक लोग मौजूद थे।